Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get oneplus most affordable phone oneplus nord n20 se in just rs 13249 via flipkart - Tech news hindi

₹13249 में खरीदें OnePlus का सबसे सस्ता फोन, इसमें 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

OnePlus के सबसे सस्ते फोन OnePlus Nord N20 SE ने ने चुपके से भारत में एंट्री कर ली है। फ्लिपकार्ट पर मिल रहे बैंक ऑफर के बाद फोन की मात्र 13249 में खरीदा जा सकता है। कैसे चलिए बताते हैं

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 Nov 2022 09:46 PM
हमें फॉलो करें

OnePlus के सबसे सस्ते स्मार्टफोन OnePlus Nord N20 SE ने भारत में डेब्यू कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन को भारत में लॉन्च नहीं किया है बावजूद इसके ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन की कीमत 15 हजार रुपये से भी कम है यानी ये वनप्लस का अब तक का सबसे सस्ता फोन है। फोन में बड़ा डिस्प्ले, दमदार कैमरा और तेज चार्ज होने वाली बड़ी बैटरी है। अगर आप वनप्लस लवर हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। वनप्लस का सबसे सस्ता फोन OnePlus Nord N20 SE बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 

OnePlus Nord N20 SE पर बड़ा डिस्काउंट
दरअसल, फ्लिपकार्ट पर OnePlus Nord N20 SE का एकमात्र 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट लिस्टेड है। फ्लिपकार्ट पर Blue Oasis वेरिएंट 14,990 रुपये और Celestial Black वेरिएंट 14,749 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। लेकिन आप इस सस्ते फोन को और कम कीमत में खरीद सकते हैं। 

दरअसल, फोन पर कई सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं, जिसमें फेडरल बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट और पंजाब नेशनल बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1250 रुपये तक का डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंड कार्ड पर 5% कैशबैक शामिल है। डेबिट कार्ड ईएमआई से आप फोन को 929 रुपये प्रति माह में घर ला सकते हैं। फिलहाल फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं है।

यानी अगर आप फेडरल बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड से फोन खरीदते हैं, तो फोन पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। जिसके बाद Blue Oasis वेरिएंट की कीमत 13,490 रुपये और Celestial Black वेरिएंट की कीमत 13,249 रुपये रह जाएगी

OnePlus Nord N20 SE में क्या है खास
वनप्लस नॉर्ड एन20 एसई मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर से लैस है। यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन 720x1612 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.56 इंच के एचडी+ डिस्प्ले है। फ्रंट कैमरा हाउसिंग में वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच है। फोन दो कलर वेरिएंट Blue Oasis और Celestial Black में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड ऑक्सीजनओएस 12 पर काम करता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है।

कैमरे की बात करें तो, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस में 33W SuperVooc चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग तकनीक के जरिए फोन केवल 34 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज हो जाता है। डिवाइस पर एक सुपर पावर सेविंग मोड भी है, जो केवल 5% बैटरी पर 90 मिनट तक का टॉकटाइम या 53 मिनट का टेक्स्टिंग प्रदान कर सकता है।

ऐप पर पढ़ें