फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्ससालभर Disney+ Hotstar और 48GB डाटा फ्री, सीधे 70 दिन बाद करना होगा रीचार्ज

सालभर Disney+ Hotstar और 48GB डाटा फ्री, सीधे 70 दिन बाद करना होगा रीचार्ज

पूरे साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो केवल 70 दिन की वैलिडिटी वाले Vi प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। इस प्लान में 3GB डेली डाटा के अलावा 48GB अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है।

सालभर Disney+ Hotstar और 48GB डाटा फ्री, सीधे 70 दिन बाद करना होगा रीचार्ज
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 28 Apr 2023 12:16 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर यूजर्स ढेरों शोज और मूवीज देख सकते हैं लेकिन इसके सब्सक्रिप्शन के लिए अलग से खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप OTT प्लान्स के लिए अलग से खर्च नहीं करना चाहते तो चुनिंदा प्लान्स से रीचार्ज कर सकते हैं। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। 

खास बात यह है कि फ्री सब्सक्रिप्शन के अलावा प्लान डेली डाटा और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे फायदे भी प्रीपेड प्लान्स में मिल जाते हैं। आप किसी ना किसी प्लान से रीचार्ज तो करेंगे ही, ऐसे में बेहतर है कि आप ऐसे प्लान का चुनाव करें जिसके साथ OTT सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जाता है। हालांकि, ज्यादातर ऐसे प्लान महंगे होते हैं या फिर बेहद लंबी वैलिडिटी के साथ आते हैं। हम बेस्ट प्लान लेकर आए हैं, जिसमें सालभर के लिए Disney+ Hotstar मिल जाता है। 

फ्री में चाहिए Disney+ Hotstar तो इन प्लान्स से करें रीचार्ज, देखें लिस्ट

901 रुपये कीमत वाला Vi रीचार्ज प्लान
अगर आपको पूरे साल के लिए फ्री में Disney+ Hotstar का कंटेंट देखना है तो आप 901 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज कर सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इसमें रोज 3GB डाटा का फायदा मिलता है। साथ ही यह प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, यानी कि आपको सीधे 70 दिनों बाद अगला रीचार्ज करने की जरूरत पड़ेगी।

वोडाफोन आइडिया (Vi) का यह प्लान 48GB एक्सट्रा डाटा भी ऑफर कर रहा है। साथ ही Vi Hero Unlimited प्लान्स का हिस्सा होने के चलते इसमें रात 12 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डाटा का फायदा मिलता है। यह प्लान वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा देता है, जिसके साथ सप्ताह के बाकी दिनों में बचने वाला डेली डाटा वीकेंड पर शनिवार और रविवार को एकसाथ मिल जाता है। 

Jio, Airtel और Vi के 3GB डेली डाटा वाले बेस्ट प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन भी फ्री

प्लान से रीचार्ज करने वाले यूजर्स Vi App में जाकर या फिर 121249 पर कॉल करते हुए 2GB तक बैकअप डाटा भी हर महीने क्लेम कर सकते हैं। इस प्लान में Disney+ Hotstar Mobile के अलावा Vi movies and TV ऐप का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। साथ ही यूजर्स रोज 100SMS भी फ्री भेज सकते हैं। बता दें, डेली डाटा खत्म होने की स्थिति में स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें