Hindi NewsGadgets Newsgadget update read top news of the day

गैजेट अपडेट: Honor 20 Pro लॉन्च, इसमें हैं चार कैमरा और 32 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरा; पढ़ें ऐसी ही अन्य खबरें

1- Honor 20 Pro लॉन्च, इसमें हैं चार कैमरा और 32 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरा हॉनर 20 सीरीज को आखिरकार पेश कर दिया गया है, एक प्रीमियम स्मार्टफोन की सीरीज है। कंपनी ने अपने यह फोन लंदन में...

गैजेट अपडेट: Honor 20 Pro लॉन्च, इसमें हैं चार कैमरा और 32 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरा; पढ़ें ऐसी ही अन्य खबरें
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 22 May 2019 04:21 PM
हमें फॉलो करें

हॉनर 20 सीरीज को आखिरकार पेश कर दिया गया है, एक प्रीमियम स्मार्टफोन की सीरीज है। कंपनी ने अपने यह फोन लंदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पेश किए। अब इन फोन को 11 जून को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Honor 20 Pro के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। साथ ही हॉनर 20 प्रो में 6.26 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

सैमसंग इंडिया ने वायरलेस उपकरणों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड को पेश करने की घोषणा की है। सैमसंग इंडिया ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आधुनिक जीवनशैली की जरूरतों को ध्यान में रखकर इन उपकरणों का विकास किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी बड्स एवं गैलेक्सी वॉच जैसे पहनने योग्य उपकरणों को इन पावरबैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड से चार्ज किया जा सकता है।

भारत में रेडमी नोट 7 एस लॉन्च होने के बाद शाओमी एक नया फोन 28 मई को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की तरफ से flagship killer 2.0’ नाम से पेश किया जा रहा और इसका नाम Redmi K20 हो सकता है। साथ ही शाओमी पहले ही जानकारी दे चुका है कि के20 को जल्द ही भीरत में पेश किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि रेडमी का प्रीमियम हैंडसेट हो सकता है। इस फोन की टक्कर वनप्लस 7, वनप्लस 7 प्रो और अन्य प्रीमियम हैंडसेट के साथ हो सकती है। साथ ही बताते चलें कि लॉन्च से पहले ही इसके कुछ खास फीचर लॉन्च हो चुके हैं। 

सैमसंग इंडिया ने वायरलेस उपकरणों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए वायरलेस पावर बैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड को पेश करने की घोषणा की है। सैमसंग इंडिया ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आधुनिक जीवनशैली की जरूरतों को ध्यान में रखकर इन उपकरणों का विकास किया गया है। सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ गैलेक्सी बड्स एवं गैलेक्सी वॉच जैसे पहनने योग्य उपकरणों को इन पावरबैंक और वायरलेस चार्जिंग डुओ पैड से चार्ज किया जा सकता है।

इनफिनिक्स ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Infinix S4 है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। साथ ही इस की बिक्री 28 मई से शुरू की जाएगी। इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है और सेल्फी में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की स्टोरेज दी है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का फीचर मौजूद है।

ऐप पर पढ़ें