फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सFREE में मिलने लगा Netflix का सब्सक्रिप्शन, जियो-एयरटेल सब दे रहे मौका; इन प्लान्स से करें रीचार्ज

FREE में मिलने लगा Netflix का सब्सक्रिप्शन, जियो-एयरटेल सब दे रहे मौका; इन प्लान्स से करें रीचार्ज

फ्री में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो आपको चुनिंदा पोस्टपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प मिल रहा है। मजेदार बात यह है कि इन प्लान्स की कीमत केवल 399 रुपये से शुरू होती है।

FREE में मिलने लगा Netflix का सब्सक्रिप्शन, जियो-एयरटेल सब दे रहे मौका; इन प्लान्स से करें रीचार्ज
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 09 Jan 2023 03:28 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) तीन सबसे बड़े नाम हैं। इन कंपनियों के ढेरों रीचार्ज प्लान्स OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा देते हैं और Amazon Prime से लेकर Disney+ Hotstar उनके साथ फ्री मिलता है। हालांकि, Free Netflix वाले ज्यादा प्लान्स का विकल्प यूजर्स को नहीं मिलता। 

कई प्रीपेड प्लान्स के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम और Disney+ Hotstar की मेंबरशिप मिल जाती है लेकिन NetFlix का फ्री सबस्क्रिप्शन देने वाला प्रीपेड प्लान कोई कंपनी नहीं ऑफर कर रही। आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि पोस्टपेड प्लान्स के साथ Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है और ये प्लान्स केवल 399 रुपये से शुरू होते हैं। 

70 दिन के प्लान में 1 साल Disney+ Hotstar फ्री, रोज मिलेगा 3GB डाटा

जियो का फ्री नेटफ्लिक्स वाला प्लान
रिलायंस जियो यूजर्स को हर पोस्टपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। इसके प्लान्स 399 रुपये प्रतिमाह से शुरू होकर 1,499 रुपये तक जाते हैं। इन प्लान्स में 75GB से लेकर 300GB तक मंथली डाटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS जैसे फायदे देने वाले इन प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स के अलावा Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

एयरटेल का फ्री नेटफ्लिक्स वाला प्लान
भारती एयरटेल के दो पोस्टपेड प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। पहला 1,199 रुपये कीमत वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100SMS और 1 रेग्युलर+2 अडिशनल फैमिली एड-ऑन्स का विकल्प देता है। इसके साथ नेटफ्लिक्स बेसिक के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो और Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। ॉ

सावधान! Netflix या Amazon Prime पासवर्ड शेयर करने पर हो सकती है जेल, बदले नियम

पिछले प्लान में 150GB मंथली रेंटल वैलिडिटी मिलती है, वहीं दूसरा 1,599 रुपये वाला प्लान 250GB मंथली रेंटल वैलिडिटी देता है। पिछले प्लान जैसे फायदों के साथ इसमें नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड, अमेजन प्राइम वीडियो और Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Vi का फ्री नेटफ्लिक्स वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया यूजर्स को किसी इंडिविजुअल या फैमिली प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री नहीं मिलता और कंपनी ने पुराने प्लान्स बंद कर दिए हैं। हालांकि, यूजर्स चाहें तो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन को अपने मंथली पोस्टपेड बिल का हिस्सा बना सकते हैं। 401 रुपये से शुरू होने वाले कंपनी के प्लान Sony Liv, ZEE5, अमेजन प्राइम और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन जरूर देते हैं।