Hindi NewsGadgets NewsFossil Group launches Smartwatch OF next generation

फॉसिल ग्रुप ने लॉन्च की अगली पीढ़ी की स्मार्टवॉच

ग्लोबाल लाइफस्टाइल एक्सेसरीज दिग्गज ग्रुप फॉसिल ने 7 नई टचस्क्रीन स्मार्टवॉच को पेश किया है। इन वॉच को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया गया। इन स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 19,995 रुपये...

फॉसिल ग्रुप ने लॉन्च की अगली पीढ़ी की स्मार्टवॉच
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Mon, 17 Dec 2018 07:06 PM
हमें फॉलो करें

ग्लोबाल लाइफस्टाइल एक्सेसरीज दिग्गज ग्रुप फॉसिल ने 7 नई टचस्क्रीन स्मार्टवॉच को पेश किया है। इन वॉच को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट के दौरान पेश किया गया। इन स्मार्टवॉच की शुरुआती कीमत 19,995 रुपये है। यह एंड्रॉयड वियर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर काम करती हैं। ये क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन Wear 2100 पर चलते हैं। इन स्मार्टवॉच में टचस्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी, वायरलेस सिंकिंग और मैग्नेटिक चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। 

इसमें ग्रुप ने अपने सभी ब्रांड के स्मार्टवॉच के नए संस्करण उतारे हैं, जिसमें फॉसिल जेन 4 स्मार्टवॉच वेंचर एचआर और एक्सप्लोरिस्ट एचआर, स्कोजेन फल्स्टर 2, माइकल कोर्स एसेसी रनववे, एम्पोरियो अरमानी कनेक्टेड, ए एक्स अरमानी एक्सचेंज कनेक्टेड और डीजल फुल गार्ड शामिल है। 

ये नई स्मार्टवॉच iOS 9.3 से ऊपर और एंड्रॉयड 4.4 से ऊपर चलने वाले स्मार्टफोन्स के साथ कॉम्पैटिबल हैं। हालांकि इनमें बजट स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किए गए गो एडिशन का सपोर्ट नहीं है। साथ ही इन स्मार्टवॉच में कंपनी के दावे के मुताबिक लंबी बैटरी भी मिलेगी।

इन स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, GPS, एक्सीलिरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट और माइक्रोफोन जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। ये सारे स्मार्टवॉच ATM 3 रेटेड हैं यानी इन सभी ये सभी वाटर रेसिस्टेंट हैं और ग्राहक इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं।

ऐप पर पढ़ें