Hindi NewsGadgets NewsFortnite cannot be stopped: The viral game makes 100 million dollars on iOS

वायरल मोबाइल गेम फोर्टनाइट ने iOS पर कमाए 100 मिलियन डॉलर

हाल ही में संपन्न हुए E3 2018 गेमिंग एक्सपो में मोबाइल गेम 'फोर्टनाइट' छाई रही। वायरल मोबाइल गेम फोर्टनाइट इन दिनों पॉपुलर गेम प्लेयरअननॉन बैटलग्राउंड (पीयूबीजी) को जबरदस्त टक्कर दे रहा है।...

वायरल मोबाइल गेम फोर्टनाइट ने iOS पर कमाए 100 मिलियन डॉलर
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 22 June 2018 05:41 PM
हमें फॉलो करें

हाल ही में संपन्न हुए E3 2018 गेमिंग एक्सपो में मोबाइल गेम 'फोर्टनाइट' छाई रही। वायरल मोबाइल गेम फोर्टनाइट इन दिनों पॉपुलर गेम प्लेयरअननॉन बैटलग्राउंड (पीयूबीजी) को जबरदस्त टक्कर दे रहा है। इसकी लोकप्रियता इससे पता चलती है कि यह एप्पल मोबाइल प्लेटफॉर्म iOS पर 100 मिलियन डॉलर (करीब 6 अरब 78 करोड़ रुपये) की कमाई कर चुकी है। 

सेंसर टॉवर रिपोर्ट के मुताबिक फोर्टनाइट ने 15 मार्च को लॉन्च होने के महज तीन माह के भीतर यह मुकाम हासिल किया है। पहले माह में ही यह गेम 25 मिलियन डॉलर की रैंक में आ गई थी। और हाल ही में इसने 45 मिलियन डॉलर का आंकड़ा भी पार कर दिया। 

बताया जा रहा है कि फोर्टनाइट पिछले दो सालों से लोकप्रिय गेमों को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है। इतना ही नहीं यह टेन्सेंट पॉपुलर गेम हॉनर ऑफ किंगव एरेना ऑफ वेलोर से भी ज्यादा कमाई कर चुकी है। 


 

ऐप पर पढ़ें