फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सवाह! 11,000 रुपए सस्ता हुआ Infinix का 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम और 50MP कैमरा से लैस

वाह! 11,000 रुपए सस्ता हुआ Infinix का 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम और 50MP कैमरा से लैस

15000 रुपये से कम में 5G स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान तो Infinix का 50-मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन आपके लिए है। इनफिनिक्स के फोन में बढ़िया कैमरा के साथ-साथ 5000mAh बैटरी भी है।

वाह! 11,000 रुपए सस्ता हुआ Infinix का 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम और 50MP कैमरा से लैस
Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 21 Aug 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

Infinix 5G Smartphone at Discount: 15000 रुपये से कम में 5G स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान तो Infinix का 50-मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन आपके लिए है। इनफिनिक्स के इस फोन में बढ़िया कैमरा के साथ-साथ 5000mAh बैटरी और 8GB रैम जैसे जबरदस्त फीचर्स हैं। यहां बात हो रही Infinix Zero 5G 2023 फोन की ये फोन Flipkart पर 10,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर बम्पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज छूट भी मिल रही है। आइये आपको डिटेल में बताते हैं Infinix Zero 5G पर मिलने वाले सभी डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में: 

 

ये भी पढ़ें:- Realme 11x 5G की सेल डेट आई सामने, मिलेगी भारी छूट, FREE में Earbuds भी

 

Infinix Zero 5G 2023 पर बड़ी छूट 
Infinix Zero 5G 2023 के 8GB रैम वाले वेरियंट का एमआरपी 24,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट इसे 40% के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में बेच रहा है। Axis Bank Card के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने वाले ग्राहकों को 1000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।अगर आप पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर इनफिनिक्स जीरो को खरीदते हैं तो आपको 14,400 रुपये तक की एक्सचेंज छूट मिल सकती है। लेकिन एक्सचेंज कास्ट आपके फोन की हालत और मॉडल पर निर्भर करेगी।  

 

ये भी पढ़ें:- Redmi-Poco यूजर्स के लिए बड़ा झटका! अब इन फोन को नहीं मिलेगा कोई अपडेट, उठानी पड़ेगी मुश्किलें


Infinix Zero 5G 2023 के स्पेसिफिकेशंस
Infinix के दमदार 5G फोन में 6.78 इंच का फुल HD+ LCD LTPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन Mediatek Dimensity 920 प्रोसेसर पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो रियर पैनल पर 50MP मेन कैमरा सेंसर के साथ 2MP बोकेह कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें