Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart electronics sale offering 50mp camera phone under rupees 10000 - Tech news hindi

धमाकेदार ऑफर! 10 हजार रुपये से कम में खरीदें 50MP कैमरा वाला फोन, कल खत्म हो जाएगी सेल

फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल चल रही है। 31 जनवरी तक चलने वाली इस सेल में आप 10 हजार रुपये से कम में 50 मेगापिक्सल कैमरा वाले फोन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं सेल की बेस्ट डील्स के बारे में।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 01:38 PM
हमें फॉलो करें

कम बजट में 50 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में आप 10 हजार रुपये से कम में 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला जबर्दस्त हैंडसेट खरीद सकते हैं। 31 जनवरी तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की इस सेल में आप आकर्षक बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी इस सेल में धमाकेदार एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। तो आइए जानते हैं इस सेल में 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे स्मार्टफोन्स के बारे में।  

इनफीनिक्स हॉट 12 
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 12,999 रुपये है। सेल में इस फोन को आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कोटक बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 750 रुपये तक का और फायदा हो सकता है। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत को 9,450 रुपये तक और कम किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इनफीनिक्स के इस फोन में आपको 6.82 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G37 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यहां आपको एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक AI लेंस देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी भी मिलेगी।

रेडमी 10 
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 14,999 रुपये की MRP की बजाय 9,999 रुपये में उपलब्ध है। कोटक बैंक के ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 750 रुपये तक की और छूट मिल सकती है। इस फोन पर कंपनी 9,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी 10 में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दे रही है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलेगा। रेडमी 10 का डिस्प्ले 6.7 इंच का है और यह एचडी+ रेजॉलूशन को सपोर्ट करता है।

ऐप पर पढ़ें