12GB रैम वाला Motorola का 5G फोन हुआ MRP से बेहद सस्ता, डील देखते ही कर देंगे ऑर्डर
इस धमाकेदार डील में आप 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन को MRP से बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर सीधे 5 हजार रुपये की छूट दे रही है।

मोटोरोला (Motorola) के स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। अगर आप भी अपने लिए मोटो का ही कोई स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट की धांसू डील आपके लिए ही है। इस धमाकेदार डील में आप 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन को MRP से बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस फोन का MRP 29,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट की डील में यह डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये में आपका हो सकता है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1250 रुपये तक और कम कर सकते हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका टच सैंप्लिंग रेट 360Hz का है। इस डिस्प्ले में आपको 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा। फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Mali G610 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर शामिल है। फोन में ऑफर किया जा रहा 13 मेगापिक्सल वाला अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा मैक्रो और डेप्थ मोड के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
मात्र 12 रुपये में प्री-बुक हो रहा OnePlus का नया फोन, 100W चार्जिंग और धांसू कैमरा है खूबी
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस, ड्यूल सिम, 15 बैंड 5G और एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन तीन कलर ऑप्शन कैनील बे और ब्लैक ब्यूटी में आता।
(Photo: GSMArena)
