Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Five best smartphone with 4000 mah battery

दमदार बैटरी वाले पांच शानदार स्मार्टफोन, कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में जल्दी बैटरी खत्म होने की समस्या से कुछ यूजर काफी परेशान हो जाते हैं क्योंकि वह हमेश

रोहित कुमार नई दिल्लीWed, 22 Nov 2017 02:01 PM
हमें फॉलो करें

शाओमी रेडमी नोट4

1 / 5

शाओमी रेडमी नोट4

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी का रेडमी नोट4 काफी लोकप्रिय फोन है। यह फोन 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम के साथ आता है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन की कीमत में कटौती की है।
 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 5 इंच 
रैम: 3 जीबी रैम 
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 बिट ऑक्टा कोर 2 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर
इंटरनल मेमोरी: 32 जीबी (एसडी कार्ट सपोर्ट मौजूद) 
बैटरी: 4100 एमएएच 
फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सल
रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल 

कार्बन टाइटेनियम जम्बो

2 / 5

कार्बन टाइटेनियम जम्बो
कीमत 6,465

कार्बन कंपनी के इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन फेस ब्यूटी फीचर और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 5 इंच आईपीएस 
रैम: 2 जीबी 
प्रोसेसर: 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर
इंटरनल मेमोरी: 16 जीबी 
बैटरी:  4000 एमएएच
फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल
रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल  

मोटो सी प्लस

3 / 5

मोटो सी प्लस
कीमत 6,999

लेनोवो के मोटो फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में काफी पसंद किया जाता है। मोटो सी प्लस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलती है। फ्रंट में फ्लैश इस फोन का खास फीचर है। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 5 इंच 
रैम: 2 जीबी 
प्रोसेसर: मीडियाटेक एमटीके 6737 क्वाड कोर 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर
इंटरनल मेमोरी: 16 जीबी 
बैटरी:  4000 एमएएच
फ्रंट कैमरा: 2 मेगापिक्सल 
रियर कैमरा: 8 मेगापिक्सल  

इनफिनिक्स नोट 4 

4 / 5

इनफिनिक्स नोट 4 

कीमत 8,999

इनफिनिक्स ने अपने इस फोन में बड़ी बैटरी के साथ-साथ बड़ी डिस्प्ले भी दी है। इस फोन में 5.7 इंच का डिस्प्ले और 4300 एमएएच की बैटरी है। इस फोन में दोनों ही कैमरों के लिए फ्लैश लाइट दी गई है। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 5.7 इंच फुल एचडी 
रैम: 3 जीबी 
प्रोसेसर: मीडियाटेक एमटी6753 ऑक्टाकोर 1.3 गीगाहट्र्ज प्रोसेसर
इंटरनल मेमोरी: 32 जीबी
बैटरी:  4300 एमएएच
फ्रंट कैमरा:  8 मेगापिक्सल 
रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सल 

इनफोकस टर्बो 5

5 / 5

इनफोकस टर्बो 5
कीमत 6,599

अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस का भारतीय बाजार में इनफोकस टर्बो 5 फोन उपलब्ध है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई जिसका बैटरी बैकअप काफी अच्छा है। और यह आपको निराश नहीं करेगा। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले : 5.2 इंच 
प्रोसेसर : 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर 
रैम : 2 जीबी रैम
इंटरनल मेमोरी : 16 जीबी
बैटरी : 5000 एमएएच 
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्सल 
रियर कैमरा : 13 मेगापिक्सल  

ऐप पर पढ़ें