Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़five Best latest Smartphon under Rs 10000

10,000 रुपये तक में पाएं Best Latest Smartphone

स्मार्टफोन की दुनिया दिन-ब-दिन बेहतर होती जा रही है और यह खूबियां सिर्फ प्रीमियम फोन तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि अब कम कीमत वाले फोन में भी बेहतर फीचर्स और मजबूत स्पेसिफिकेशन देखे जा सकते...

Rohit रोहित कुमार , नई दिल्ली Tue, 25 Feb 2020 12:37 PM
हमें फॉलो करें

10,000 रुपये तक में पाएं बेस्ट लेटेस्ट फोन 

1 / 6

स्मार्टफोन की दुनिया दिन-ब-दिन बेहतर होती जा रही है और यह खूबियां सिर्फ प्रीमियम फोन तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि अब कम कीमत वाले फोन में भी  बेहतर फीचर्स और मजबूत स्पेसिफिकेशन देखे जा सकते हैं। 2020 की शुरुआत में अगर आप नया बजट फोन खरीदना चाहते हैं, तो दस हजार रुपये से कम कीमत में ये अच्छे विकल्प मिल सकते हैं।  

रेडमी नोट 8 

2 / 6

कीमतः 9,999 रुपये 
10,000 रुपये से कम कीमत में शाओमी रेमडी नोट 8 एक अच्छा विकल्प है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है। इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला 5 का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 4जीबी की रैम+  64जीबी स्टोरेज और 6जीबी की रैम+128जीबी स्टोरेज वाले दो वेरियंट में आता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यानी फोन के रियर कैमरा में 4 लेंस दिए गए हैं। 

स्पेसिफिकेशन 
डिस्प्लेः 6.3 इंच फुल एचडी+ आइपीएस एलसीडी  
रैमः 4जीबी
प्रोसेसरः क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 
इंटरनल स्टोरेजः 64जीबी
बैटरीः 4000 एमएएच
फ्रंट कैमराः 13 मेगापिक्सल 
रियर कैमराः 48+8+2+2 मेगापिक्सल
 

रियलमी 5एस 

3 / 6

कीमतः 9999 रुपये 
रियलमी के इस फोन में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। 4जीबी रैम के साथ आने वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 665 एसओसी प्रोसेसर से लैस है। रियलमी 5एस में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल है। 

स्पेसिफिकेशन 
डिस्प्लेः 6.5 इंच का एचडी 
रेजोल्यूशनः 720x1600 पिक्सल 
रैमः 4जीबी
प्रोसेसरः  स्नैपड्रैगन 665 
इंटरनल स्टोरेजः 128जीबी
बैटरीः 5000 एमएएच 
फ्रंट कैमराः 13 मेगापिक्सल 
रियर कैमराः 48+8+2+2 मेगापिक्सल
 

सैमसंग गैलेक्सी एम30 

4 / 6

कीमत: 9,649

सैमसंग के इस फोन में मजबूत 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है और 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो फुल एचडी+ अमोलेड इनफीनिटी यू डिस्प्ले है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 यूआई पर चलता है। ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर के साथ इसके कई वेरियंट पेश किए गए हैं। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 13 मेगापिक्सल और दो 5 मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। 

स्पेसिफिकेशन 
डिस्प्लेः 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस अमोलेड 
रैमः 3जीबी
प्रोसेसरः एक्सीनोस 7904 ऑक्टाकोर 
इंटरनल स्टोरेजः 32 
बैटरीः 5000 एमएएच
फ्रंट कैमरा ः 16 मेगापिक्सल
रियर कैमराः 13 + 5 + 5 मेगापिक्सल 
 

मोटोरोला वन एक्शन  

5 / 6

शुरुआती कीमत: 9,999 रुपये 
इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिस डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2520 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन सैमसंग एक्सीनोस 9609 प्रोसेसर है। फोन में 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जो कि एक डेडिकेटेड विडियो कैमरा है। यह कैमरा 117 डिग्री व्यू के साथ अल्ट्रा-वाइड में वीडियो शूट कर सकता है। इस स्मार्टफोन के रियर में दिए गए ट्रिपल कैमरा सेटअप में दो और कैमरे 12, 5 मेगापिक्सल के हैं। 

स्पेसिफिकेशन 
डिस्प्लेः 6.3 इंच फुल एचडी प्लस 
रैमः 4जीबी
प्रोसेसरः एक्सीनोस 9609
इंटरनल स्टोरेजः 128जीबी
बैटरीः 3500 एमएएच  
फ्रंट कैमराः 12 मेगापिक्सल 
रियर कैमराः 12+5+16 मेगापिक्सल
 

वीवो यू10 

6 / 6

शुरुआती कीमत:8,999 रुपये
इस फोन में 6.35 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 के साथ आने वाले इस डिवाइस में यूजर्स को 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज बैलेंस्ड परफॉर्मेंस के लिए मिलेगा। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है, जो मोबाइल गेमिंग करने वाले यूजर्स को लंबा बैकअप देगी। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में यूजर्स को 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो AI फेस ब्यूटी के साथ आता है


स्पेसिफिकेशन 
डिस्प्ले ः  6.35 इंच का एचडी+ 
रैमः 4 जीबी 
प्रोसेसरः रेजोल्यूशनः 1080x2340 पिक्सलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 
इंटरनल स्टोरेजः 64 जीबी 
बैटरीः 5,000 एमएएच
फ्रंट कैमरा ः 8 मेगापिक्सल 
रियर कैमराः 13+8+2 मेगापिक्सल 
 

ऐप पर पढ़ें