फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्समौका: ₹3499 में मिल रही है ₹19 हजार वाली मेटल स्मार्टवॉच, 82 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट

मौका: ₹3499 में मिल रही है ₹19 हजार वाली मेटल स्मार्टवॉच, 82 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट

कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स और बिल्ड वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो Fire-Boltt Dagger पर बेस्ट डील मिल रही है। 19,000 रुपये कीमत वाली इस वॉच को 3500 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

मौका: ₹3499 में मिल रही है ₹19 हजार वाली मेटल स्मार्टवॉच, 82 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 08 Feb 2023 11:45 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

बजट सेगमेंट में ढेरों स्मार्टवॉच खरीदने का विकल्प अब ग्राहकों को मिलने लगा है लेकिन ज्यादातर बिल्ड-क्वॉलिटी और फीचर्स के मामले में प्रीमियम स्मार्टवॉच जितनी दमदार नहीं होतीं। अगर आप कम कीमत में धांसू स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो Fire-Boltt Dagger पर मिल रही छूट का फायदा जरूर उठाना चाहेंगे। AMOLED डिस्प्ले और मेटल बिल्ड वाली इस धांसू वॉच पर 80 पर्सेंट से ज्यादा की छूट मिल रही है।

Fire-Boltt Dagger स्मार्टवॉच की कीमत 20,000 रुपये के करीब है लेकिन इसे 4,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। यह मौका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Limited Time Deal के चलते मिल रहा है। यानी कि यह डील कुछ वक्त में खत्म हो सकती है। बेहतर है कि आप बिना वक्त गंवाए प्रीमियम फिनिश और फीचर्स वाली स्मार्टवॉच ऑर्डर कर दें। अच्छी बात है कि वॉच पर यह फ्लैट डिस्काउंट है और किसी बैंक कार्ड वगैरह की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Realme Dizo Watch पर खास लॉन्च ऑफर, केवल 1799 रुपये में खरीद सकते हैं आप

इतनी बड़ी छूट पर मिल रही है Fire-Boltt वॉच
भारतीय मार्केट में Fire-Boltt Dagger Smartwatch का MRP पूरे 18,999 रुपये रखा गया है। इसे 82 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद अमेजन से केवल 3,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। खास बात है कि HSBC Cashback Card क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने वालों को इस कीमत पर भी 5 पर्सेंट का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। आप इस वॉच को ब्लैक, ग्रे और ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। 

ऐसे हैं Fire-Boltt Dagger स्मार्टवॉच के फीचर्स
गोल डायल के साथ आने वाली Fire-Boltt Dagger में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले 466x466 पिक्सल्स के क्रिस्टल-क्लियर रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। 600nits की पीक ब्राइटनेस के चलते इसे तेज रोशनी या धूप में देखने में भी परेशानी नहीं होगी। सिंगल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ वॉच की मदद से ही कॉल्स रिसीव या डायल की जा सकेंगी। इसमें AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है और बिल्ट-इन माइक्रोफोन व स्पीकर भी मिलते हैं। 

1500 रुपये से कम में ऐपल वॉच जैसा डिजाइन, हर कोई देखता रह जाएगा यह स्मार्टवॉच

मेटल बिल्ड वाली इस Rugged स्मार्टवॉच में IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस दी गई है और डु्अल बटन टेक्नोलॉजी मिलती है। Fire-Boltt Health Suite के साथ स्वास्थ्य से जुड़ा डाटा ट्रैक किया जा सकता है और SpO2 लेवल मॉनीटरिंग का विकल्प भी मिलता है। ढेरों स्पोर्ट्स मोड्स के अलावा स्मार्ट नोटिफिकेशंस और बिल्ट-इन गेम्स और कैल्कुलेटर भी इस वॉच में दिए गए हैं। सिंगल चार्ज पर यह 5 दिनों तक का बैकअप दे सकती है और इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे का वक्त लगता है।