10 दिन की बैटरी लाइफ और BP ट्रैकर के साथ लॉन्च हुई Fastrack की नई Smartwatch, अभी मिल रही ₹2000 सस्ती
Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह वॉच फास्टट्रैक के रिफ्लेक्स लाइनअप में पहली स्मार्टवॉच है। स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की एचडी स्क्रीन, अमेज़न एलेक्सा के...

इस खबर को सुनें
Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह वॉच फास्टट्रैक के रिफ्लेक्स लाइनअप में पहली स्मार्टवॉच है। स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की एचडी स्क्रीन, अमेज़न एलेक्सा के लिए इनबिल्ट सपोर्ट, 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। इनके अलावा, वियरेबल में हृदय गति मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल (SpO2) मॉनिटर करने जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- सालभर की छुट्टी: BSNL के सबसे सस्ते साल भर चलने वाले प्लान, महीने का खर्च महज 125 रुपये
Fastrack Reflex Vox की भारत में कीमत
फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स की कीमत 6,995 रुपये पर निर्धारित की गई है। लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे 2000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है, यानी अगर आपको ये वॉच पसंद है तो आप अभी इसे 4,995 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टवॉच को चार कलर ऑप्शन- कार्बन ब्लैक, ब्लेज़िंग ब्लू, शैम्पेन पिंक और फ्लेमिंग रेड में पेश किया गया है। ग्राहक अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए सॉफ्ट सिलिकॉन बैंड को भी इंटरचेंज कर सकते हैं। ये वॉच वियरेबल फास्टट्रैक स्टोर्स, वर्ल्ड ऑफ टाइटन, अधिकृत टाइटन डीलर आउटलेट्स, शॉपर्स स्टॉप और लाइफस्टाइल रिटेल स्टोर्स पर खरीदारी के लिए उपलब्ध होगी। Fastrack Reflex Vox फास्टट्रैक वेबसाइट और अमेज़न के माध्यम से ऑनलाइन खरीद के लिए 29 जनवरी से उपलब्ध है।
Fastrack Reflex Vox के फीचर्स
हालांकि अभी Fastrack Reflex Vox स्मार्टवॉच के बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कंपनी ने कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है। स्मार्टवॉच एक रेक्टंगुलर 1.69-इंच एचडी स्क्रीन को स्पोर्ट करती है, और इनबिल्ट अमेज़न एलेक्सा सपोर्ट करती है। पहनने योग्य ये वॉच 100 से अधिक वॉच फेस और मल्टी-स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।
ये भी पढ़ें:- नए नाम एक साथ आ सकता है Redmi Note 11S, खरीदने से पहले जान लें डिटेल्स
स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, Sp02 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर और मेंस्ट्रुअल ट्रैकर दिया गया है। फास्टट्रैक रिफ्लेक्स वोक्स म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, हाइड्रेशन अलर्ट और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी सुविधाओं के साथ आती है। कंपनी के अनुसार, स्मार्टवॉच 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।