Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Facebook Messenger Unsend feature coming soon recall deadline will be 10 minutes

खुशखबरी: फेसबुक मैसेंजर से भी हटा सकेंगे गलती से भेजा गया संदेश

वाट्सएप के बाद आप जल्द ही फेसबुक पर भी गलती से भेजे गए संदेश को हटा सकेंगे। फेसबुक जल्द ही मैसेंजर ऐप पर ‘अनसेंड’ के बटन की सुविधा देने वाला है। जानकारी के मुताबिक अगर आप कोई संदेश डिलीट...

नई दिल्ली | हिटी Thu, 8 Nov 2018 07:29 PM
हमें फॉलो करें

वाट्सएप के बाद आप जल्द ही फेसबुक पर भी गलती से भेजे गए संदेश को हटा सकेंगे। फेसबुक जल्द ही मैसेंजर ऐप पर ‘अनसेंड’ के बटन की सुविधा देने वाला है। जानकारी के मुताबिक अगर आप कोई संदेश डिलीट करना चाहते हैं, तो संदेश भेजने के 10 मिनट के भीतर इसे दबाएंगे, तो संदेश दूसरे यूजर तक नहीं पहुंचेगा। इस ‘अनसेंड’ बटन को सबसे पहले जेन वोंग ने दुनिया के सामने रखा था। उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थी।  

फेसबुक के रिलीज नोट में लिखा है, इस नए अपडेट से iOS यूजर्स अपना कोई भी मैसेज 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे। अब अगर कोई यूज़र गलती से कोई मैसेज, फोटो या कोई जानकारी किसी गलत चैट पर भेज देता है तो वह मैसेज करने के 10 मिनट के अंदर वापस ले सकता है।

ऐप पर पढ़ें