Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Excitel Broadband Offers one day Free internet service at no additional cost if Problem Not Resolved - Tech news hindi

FREE में दिनभर लें हाई स्पीड इंटरनेट का मजा, यह Broadband कंपनी लाई नई पॉलिसी

Excitel Broadband कंपनी नई पॉलिसी लेकर आई है, जिसके तहत तय समय में कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान न होने पर, ग्राहकों को फ्री में हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रदान की जाएगी। डिटेल में पढ़ें

FREE में दिनभर लें हाई स्पीड इंटरनेट का मजा, यह Broadband कंपनी लाई नई पॉलिसी
Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Aug 2022 10:48 AM
हमें फॉलो करें

कैसा हो अगर आपको पूरे दिन के लिए फ्री में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस यूज करने का मौका मिल जाए? एक ब्रॉडबैंड कंपनी अपने ग्राहकों के लिए ऐसा ही सुविधा लेकर आई है। दरअसल, एक्साइटल ब्रॉडबैंड (Excitel Broadband) अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत ही रोमांचक सॉल्यूशन सॉल्विंग पॉलिसी लेकर आई है। नई पॉलिसी के तहत, अगर कंपनी तय समय में ग्राहक की कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान नहीं कर पाई, तो वे ग्राहकों को फ्री में दिनभर के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस प्रदान करेगी। चलिए डिटेल में जानते हैं पॉलिसी के बारे में सबकुछ...

एक्सीटेल अपने ग्राहकों को ऐसे देगी फ्री इंटरनेट सर्विस
एक्सीटेल ब्रॉडबैंड कंपनी अपने ग्राहकों को केवल चार घंटों में उनकी समस्याओं को हल करने का वादा करती है। कंपनी ने अपने टर्म एंड कंडीशन पेज में बताया है कि शिकायत दर्ज होने के अगले चार घंटों के भीतर, यदि ग्राहक की समस्या का समाधान नहीं किया जाता है, तो वह एक्साइटेल से एक दिन की एडिशनल सर्विस के लिए पात्र होगा, वो भी बिना किसी एडिशनल लागत के।

वास्तव में, इस पॉलिसी में कहा गया है कि हर चार घंटे के लिए जिसमें एक्साइटल कनेक्टिविटी की समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है, इसके एवज में कंपनी अपने यूजर्स को 24 घंटे एडिशनल सर्विस प्रदान करेगी। हां, लेकिन इस समस्या को हल करने की एक समय सीमा भी है और यह सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक है। रात 9 बजे के बाद या सुबह 9 बजे से पहले दर्ज की गई किसी भी समस्या को ऊपर बताए गए नियमों और शर्तों के समान सेट के साथ नहीं माना जाएगा।

एक्साइटल उपभोक्ताओं को कुछ सबसे किफायती ब्रॉडबैंड प्लान प्रदान करने के लिए जाना जाता है। यदि आप वास्तव में किफायती फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं, तो आपको एक्साइटल की प्लान्स को देख सकते हैं। कंपनी जितनी जल्दी हो सके कई शहरों में विस्तार कर रही है। आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि यह आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं और कंपनी के कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते हैं।

ऐप पर पढ़ें