Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Everyone will know the password of the phone yet will not be able to open Whatsapp the trick to hide the chat - Tech news hindi

चैट छिपाने की धांसू ट्रिक! सबको पता होगा फोन का पासवर्ड, फिर भी नहीं देख पाएंगे Whatsapp

हममें से अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड या पेटर्न लगाकर रखते हैं। लेकिन हमारे करीबी लोगों को हमारा पासवर्ड और पैटर्न अक्सर पता होता है। कई बार हमें अपने दोस्तों या करीबी लोगों को भी फोन अनलॉक...

Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Feb 2022 08:56 AM
हमें फॉलो करें

हममें से अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड या पेटर्न लगाकर रखते हैं। लेकिन हमारे करीबी लोगों को हमारा पासवर्ड और पैटर्न अक्सर पता होता है। कई बार हमें अपने दोस्तों या करीबी लोगों को भी फोन अनलॉक करके देना पड़ जाता है। फोन इस्तेमाल करते समय दूसरे लोग अक्सर हमारे व्हाट्सएप (WhatsApp) को खोल लेते हैं। ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि दूसरे लोग आपकी व्हाट्सएप चैट को पढ़ें, आज हम आपको इससे बचने का एक तरीका बता रहे हैं।

इस्तेमाल करें व्हाट्सएप का यह फीचर

दरअसल, व्हाट्सएप में आपको फिंगरप्रिंट लॉक (WhatsApp Fingerprint Lock) का स्पेशल फीचर मिलता है। जब यह फीचर एक्टिवेट हो जाता है, तो आपको अपने फ़ोन को अनलॉक करने के बाद भी ऐप को अनलॉक करने के लिए अपने फ़िंगरप्रिंट का इस्तेमाल करना होगा। यह सिक्यॉरिटी का एक लेवल बढ़ा देता है। यह सुनिश्चित करता है कि आप अकेले व्यक्ति हैं जो उस मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सएप को एक्सेस कर सकते हैं। 

Android फोन में ऐसे शुरू करें व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक

अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और Settings पर टैप करें
अब Account पर टैप करें और Privacy में जाएं
यहां आपको Fingerprint Lock का ऑप्शन दिखाई देगा। 
Unlock with fingerprint को चालू करें, और फिर अपने फ़िंगरप्रिंट की पुष्टि करें।

iOS डिवाइस में ऐसे शुरू करें व्हाट्सएप फिंगरप्रिंट लॉक

अपने फोन में व्हाट्सएप खोलें और Settings पर टैप करें
अब Account पर टैप करें और Privacy में जाएं
फिर Screen Lock पर जाएं और Touch ID या Face ID को ऑन करें। 

ऐप पर पढ़ें