Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़entry of hp most powerful gaming laptop hp omen 17 in India you will be surprised to know the price - Tech news hindi

HP के सबसे दमदार गेमिंग लैपटॉप की भारत में एंट्री, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

HP के नए लैपटॉप में 2560×1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 17.3 इंच का क्वाड HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Feb 2023 07:37 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। HP ने भारत में अपना प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप HP OMEN 17 लॉन्च किया है। यह देश का पहला ऐसा लैपटॉप है जिसमें NVIDIA GeForce RTX4080 GPU दिया गया है जो प्रोफेशनल गेमर्स के खास है। वहीं लैपटॉप 13th Gen इंटेल कोर i9 प्रोसेसर से लैस है। आइए जानते हैं लैपटॉप के फीचर्स और इसकी कीमत के बारें में विस्तार से।

यह भी पढ़ें- ₹27 हजार तक सस्ता हुआ iPhone 14 और iPhone 13, नहीं मिलेगा इससे अच्छा मौका

डुअल-माइक्रोफोन सेटअप से लैस है लैपटॉप
HP के नए लैपटॉप में 2560×1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 17.3 इंच का क्वाड HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 240Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। 13th Gen इंटेल कोर i9 प्रोसेसर से लैस 24-कोर CPU वाले लैपटॉप में 32GB DDR5 रैम और 1TB SSD इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा, लैपटॉप में HD वाइड विजन 720p कैमरा है जिसमें वीडियो कॉल के लिए डुअल-माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है।

इतनी है लैपटॉप की कीमत
दूसरी ओर लैपटॉप में 330W चार्जिंग के साथ 83Wh Li-ion पॉलीमर बैटरी दी गई है। इसके अलावा, तेज इंटरनेट स्पीड के लिए लैपटॉप में WiFi 6E, थंडरबोल्ट 4 टाइप-C पोर्ट, 3 USB टाइप-A पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक मिनी डिस्प्लेपोर्ट पोर्ट और कनेक्टिविटी के लिए एक RJ-45 पोर्ट भी दिया गया है। HP के इस नए लैपटॉप की भारत में कीमत 2,69,990 रुपये है जिसे आप ओमेन प्लेग्राउंड स्टोर्स, HP वर्ल्ड स्टोर्स और HP ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।

(फोटो क्रेडिट- omen.com)

ऐप पर पढ़ें