अब नहीं पड़ेगी Tinder-Bumble की जरूरत, X (ट्विटर) पर ही आ रहा Dating फीचर
Elon Musk अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मस्क ने पहले ही जॉब हायरिंग फीचर जोड़ने के अपने इरादे की घोषणा कर दी है और बताया है कि अब वह जल्द ही एक डेटिंग फीचर जोड़ देगा। जानिये इससे जुड़ी डिटेल्स:

Elon Musk अपने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म मस्क ने पहले ही जॉब हायरिंग फीचर जोड़ने के अपने इरादे की घोषणा कर दी है और बताया है कि अब वह जल्द ही एक डेटिंग फीचर जोड़ देगा। अंग्रेजी टेक साइट द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक ऑफिस मीटिंग में एलन मस्क ने कहा है कि X पर डेटिंग जल्द ही संभव होगा। इसके लिए तैयारी चल रही है।
एलन मस्क के मुताबिक लोगों से जुड़ने के लिए X एक बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यदि आप किसी ऐसे शख्स से जुड़ते हैं जो आपको पसंद आता है तो आप इस वर्चुअल कनेक्शन को डेटिंग टेबल तक पहुंचा सकते हैं। पिछले साल हुई मीटिंग में मस्क ने कहा था कि आने वाले समय में X को बहुत से ऐप्स से मुकाबला करना पड़ सकता है- जैसे लिंक्डइन, यूट्यूब, फेसटाइम और यहां तक कि डेटिंग ऐप से भी।
ये भी पढ़ें:- साल के सबसे बड़े डिस्काउंट पर खरीदें iPhone 14, कीमत देख उड़ जाएंगे होश
एलन ने ये भी कहा कि उनके कई दोस्तों को X प्लेटफॉर्म पर अपने पार्टनर मिले हैं। ऐसे में इसे इसी दिशा में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, और लोग क्या लिखते हैं, उसके आधार पर आप बता सकते हैं कि आप एक अच्छे साथी हैं या नहीं। एक्स डेटिंग फीचर की संभावना के संबंध में याकारिनो के सवाल के जवाब में, मस्क ने खुलासा किया कि, कुछ काम पहले से ही प्रगति पर थे। X के मालिक एलन मस्क ने एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट दे ही दिया है। इसके अलावा लंबे पोस्ट आप एक्स पर कर ही सकते हैं। X पर जॉब सर्च का फीचर भी आने ही वाला है।
ये भी पढ़ें:- दिवाली पर सस्ते में खरीद लो OnePlus का 5G फोन, पहली बार मिल रहा ₹5500 से ज्यादा सस्ता
