फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सTV देखना महंगा: DTH सर्विस के बढ़ेंगे दाम; महीने में इतना ज्यादा आएगा बिल

TV देखना महंगा: DTH सर्विस के बढ़ेंगे दाम; महीने में इतना ज्यादा आएगा बिल

जल्द ही टीवी देखना महंगा होने वाला है। डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विसेज की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। आने वाले हफ्तों में उपभोक्ताओं को नए टैरिफ ऑर्डर (NTO) 3.0 का असर दिखाई देगा।

TV देखना महंगा: DTH सर्विस के बढ़ेंगे दाम; महीने में इतना ज्यादा आएगा बिल
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 03 Feb 2023 06:20 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

जल्द ही टीवी देखना महंगा होने वाला है। डायरेक्ट-टू-होम (DTH) सर्विसेज की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। आने वाले हफ्तों में उपभोक्ताओं को नए टैरिफ ऑर्डर (NTO) 3.0 का असर दिखाई देगा। डीटीएच ऑपरेटर ब्रॉडकास्टर्स द्वारा लागू की गई बढ़ती लागत का भार उपभोक्ताओं पर डालेंगे। लेकिन यह एक बार में नहीं होगा। ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, डीटीएच कंपनियां चरणबद्ध तरीके से डीटीएच सर्विसेज की कीमत बढ़ाने पर विचार करेंगी। एक ही बार में कीमतों में बढ़ोतरी से उपभोक्ता को झटका लगेगा, और इसीलिए कीमतों में धीरे-धीरे वृद्धि की जाएगी।

चार से छह सप्ताह की अवधि में बढ़ेंगे दाम
रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ताओं के बिल प्रति ग्राहक 25 रुपये से 50 रुपये तक बढ़ जाएंगे। FICCI-EY 2022 की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में टीवी सब्सक्रिप्शन के लिए हर यूजर से औसत कमाई (ARPU) 223 रुपये रहा। टाटा प्ले के एक प्रवक्ता ने पब्लिकेशन को बताया कि कंपनी चार से छह सप्ताह की अवधि में कीमतों में वृद्धि करेगी।

ग्राहकों के लिए डीटीएच बिल चार साल की अवधि के बाद बढ़ेंगे। हालांकि, यह बहुत बड़ी बढ़ोतरी नहीं होगी। उपभोक्ताओं को अपने बिलों में लगभग 5% से 6% की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी क्योंकि डीटीएच ऑपरेटर नेटवर्क कैपेसिटी फीस (NCF) में बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं। 

ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेयर्स पहले से ही भारत में डीटीएच इंडस्ट्री इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। यदि डीटीएच सर्विसेज महंगी हो जाती हैं, तो यह अधिक उपयोगकर्ताओं को ओटीटी प्लेटफॉर्म चुनने के लिए प्रेरित कर सकता है। हालांकि, डीटीएच प्लेयर्स ओटीटी ऑफरिंग को अपने सर्विसेज पोर्टफोलियो में भी इंटीग्रेट कर रहे हैं। देश के लगभग सभी डीटीएच ऑपरेटर अब उपभोक्ताओं को समग्र ओटीटी सर्विसेज प्रदान कर रहे हैं।