Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़doogee v max featuring 22000mah battery and 108mp camera all set to launch - Tech news hindi

गजब का फोन! 22000mAh बैटरी और 19GB रैम के साथ 108MP कैमरा, इन्फ्रारेड नाइट विजन लाइट भी

22000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन में कंपनी इन्फ्रारेड नाइट विजन लाइट भी देने वाली है। फोन का मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। यह हैंडसेट 19जीबी रैम के साथ आएगा।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Jan 2023 11:07 AM
हमें फॉलो करें

स्मार्टफोन को रोज चार्ज करने की टेंशन खत्म होने वाली है। अगले महीने एक ऐसे स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है, जिसमें 22,000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी के मामले में दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 10 दिन तक चलेगी। वहीं, फोन का स्टैंडबाय टाइम 64 दिन तक का होगा। बैटरी के अलावा भी इस फोन में कई धांसू फीचर मिलेंगे। इसमें कंपनी 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑफर करने वाली है। इसके अलावा इसमें इन्फ्रारेड नाइट विजन लाइट और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी मिलेगा। फोन की खास बात है कि इसमें कंपनी 19जीबी तक की रैम भी देने वाली है।

33 वॉट की फास्ट चार्जिंग
हम जिस फोन की बात कर रहे हैं, उसका नाम Doogee V Max है। यह एक रगेड स्मार्टफोन है। यह अगले लॉन्च होने वाला है, लेकिन इसी बीच इसके फीचर ऑनलाइन लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार इस फोन में कंपनी 22000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बैटरी चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा। अफवाहों की मानें तो फोन में दी गई यह बैटरी एक बार फुल होने पर नॉर्मल यूज में 10 दिन तक चल जाएगी। इसका स्टैंडबाय टाइम 64 दिन का है। हेवी बैटरी होने की वजह से फोन की थिकनेस थोड़ी ज्यादा है। इस फोन की 27.5mm की है। इसके वजन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

108 मेगापिक्सल का कैमरा
कंपनी इस फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी IPS डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास भी ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और एक एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल होगा। 

19जीबी तक की रैम
सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर करने वाली है। इतना ही नहीं, इस फोन में इन्फ्रारेड नाइट विजन लाइट्स भी लगी हैं। फोन 12जीबी तक की रैम से लैस होगा और एक्सटेंडेड रैम फीचर की मदद से यह रैम बढ़ कर 19जीबी तक भी हो जाएगी। फोन में कंपनी 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर करने वाली है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट पर काम करेगा। 

(Photo: Gizmochina)

ऐप पर पढ़ें