Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Dont click Google Documents Link from Gmail Hacking, Threat

Gmail पर आया ये लिंक भूलकर भी न करें क्लिक, हैकिंग का है खतरा

एल्फाबेट इंक ने यूजर्स को जीमेल पर आने वाले किसी भी प्रकार के गूगल डॉक्यूमेंट लिंक न खोलने की हिदायत दी है। बताया जा रहा है कि गूगल डॉक्यूमेंट्स के इस लिंक को क्लिक करने से आपका अकाउंट हैक हो सकता...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली,Fri, 5 May 2017 06:16 PM
हमें फॉलो करें

एल्फाबेट इंक ने यूजर्स को जीमेल पर आने वाले किसी भी प्रकार के गूगल डॉक्यूमेंट लिंक न खोलने की हिदायत दी है। बताया जा रहा है कि गूगल डॉक्यूमेंट्स के इस लिंक को क्लिक करने से आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

कहा गया है कि जीमेल पर किसी भी प्रकार के आने वाले गूगल डॉक्यूमेंट्स लिंक को बिल्कुल न खोलें। दरअसल सोशल मीडिया पर लाखों लोग इस तरह की शिकायत कर रहे हैं कि यह लिंक खोलने के बाद उनका एकाउंट हैक हो गया। 

— Zeynep Tufekci (@zeynep) May 3, 2017

गूगल ने बुधवार को कहा कि वह यूजर्स को फिशिंग यानी हैकर्स और फ्रॉड से प्रोटेक्ट करने के लिए कदम उठा रहा है। हैकिंग तकनीक के जरिए अकाउंट को एक्सेस कर यूजर्स की बहुत जरूरी सूचना को पाया जा सकता है। 

इससे बचने के लिए क्या करें
अगर आपने इस लिकं पर क्लिक कर दिया है तो पासवर्ड चेंज करें ।
आप अपने इनबॉक्स के राइट में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

ऐप पर पढ़ें