फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सचीनी सहित 232 ऐप्स पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, नागरिकों की सुरक्षा में कर रहे थे सेंधमारी 

चीनी सहित 232 ऐप्स पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, नागरिकों की सुरक्षा में कर रहे थे सेंधमारी 

सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बनने वाले और गलत तरीकों से लोन प्रोवाइड कराने वाले चीनी सहित कुल 232 ऐप्स को बैन कर दिया है।

चीनी सहित 232 ऐप्स पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक, नागरिकों की सुरक्षा में कर रहे थे सेंधमारी 
Ashutosh Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 05 Feb 2023 03:51 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

समय-समय पर भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा में सेंधमारी करने वाले डिजिटल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाते रहती है। इसी का ताजा उदाहरण एक बार फिर से देखने को मिला। सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बनने वाले और गलत तरीकों से लोन प्रोवाइड कराने वाले चीनी सहित कुल 232 ऐप्स को बैन कर दिया है।

मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल 138 ऐप्स हुए बैन
एक आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद इन ऐप्स को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं। अपना नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एक ऑफिशियल ने PTI से कहा कि “सट्टेबाजी, जुआ और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल 138 ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश कल शाम जारी किया गया था।

ये ऐप्स देश की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा
इसके अलावा, ऑफिशियल ने कहा कि अनधिकृत ऋण सेवा में लगे 94 ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश भी जारी किया गया है। इन ऐप्स को चीनी समेत ऑफशोर एंटिटीज से ऑपरेट किया जा रहा था। ये ऐप्स देश की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर रहे थे।'