Hindi NewsGadgets Newsdelete these 22 dangerous mobile apps from your phone immediately warns google play store

ध्यान दें! फोन में मौजूद हों ये 22 एप तो फौरन डिलीट करें

एंड्रॉयड यूजर जरा गौर फरमाएं। गूगल ने अपने प्लेस्टोर से 22 खतरनाक एप हटाए हैं। कंपनी के मुताबिक कंप्यूटर वायरस की तरह काम करने वाले ये एप न सिर्फ विज्ञापनदाताओं को चूना लगाते हैं, बल्कि फोन की बैटरी...

ध्यान दें! फोन में मौजूद हों ये 22 एप तो फौरन डिलीट करें
एजेंसियां नई दिल्लीSat, 8 Dec 2018 10:04 PM
हमें फॉलो करें

एंड्रॉयड यूजर जरा गौर फरमाएं। गूगल ने अपने प्लेस्टोर से 22 खतरनाक एप हटाए हैं। कंपनी के मुताबिक कंप्यूटर वायरस की तरह काम करने वाले ये एप न सिर्फ विज्ञापनदाताओं को चूना लगाते हैं, बल्कि फोन की बैटरी पर कहर बरपाने के साथ ही डाटा की खपत भी बढ़ाते हैं। कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को संबंधित एप फौरन डिलीट करने की सलाह भी जारी की है।

इन्हें करें डिलीट-
-Sparkle FlashLight, Snake Attack, Math Solver, ShapeSorter, Tak A Trip, Magnifeye, Join Up, Zombie Killer, Space Rocket, Neon Pong, Just Flashlight, Table Soccer, Cliff Diver, Box Stack, Jelly Slice, AK Blackjack, Color Tiles, Animal Match, Roulette Mania, HexaFall, HexaBlocks, PairZap

विज्ञापनदाताओं को लूटना मकसद : 
-साइबर सुरक्षा फर्म ‘सोफोस’ के मुताबिक ये एप फर्जी वेब ट्रैफिक और क्लिक दर्शाने में सक्षम थे। साइबर ठग इनकी मदद से विज्ञापनदाताओं की जेब में सेंध लगाते थे। वे उन्हें उत्पाद पर लोगों की प्रतिक्रिया बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते थे। ‘सोफोस’ की मानें तो गूगल प्लेस्टोर से हटाए गए खतरनाक एप में ज्यादातर गेम और फ्लैशलाइट एप शामिल हैं। इन्हें 20 लाख से अधिक स्मार्टफोन में डाउनलोड किए जाने का अनुमान है।

यूजर की जेब पर भी डाल रहे डाका :
-‘सोफोस’ ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि ये 22 एप बैकग्राउंड में कुछ खतरनाक सर्वर से जुड़े हुए हैं। लिहाजा इन्हें डाउनलोड करने पर बैटरी की खपत तेज हो जाती है। यही नहीं, इंटरनेट डाटा भी जल्द खत्म होने की शिकायत सताने लगती है। ब्लॉग के अनुसार बाहरी सर्वर से जुड़े होने के कारण ये एप फोन में अन्य खतरनाक वायरस भी इंस्टॉल करने की क्षमता रखते हैं। ये वायरस बैंक अकाउंट सहित अन्य संवेदनशील जानकारियां जुटा सकते हैं।

ऐप पर पढ़ें