Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़customers can buy Samsung Galaxy F62 smartphone at discounted price of 19999 rupees - Tech news hindi

₹4 हजार सस्ते में मिल रहा सैमसंग का धांसू फोन, 7000mAh बैटरी जैसे हैं फीचर्स

ग्राहकों के पास सैमसंग के धांसू स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 को सस्ते में खरीदने का मौका है। फोन 4 हजार रुपये कम में मिल रहा है। खास बात है कि इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते...

₹4 हजार सस्ते में मिल रहा सैमसंग का धांसू फोन, 7000mAh बैटरी जैसे हैं फीचर्स
Vishal Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 July 2021 11:53 AM
हमें फॉलो करें

ग्राहकों के पास सैमसंग के धांसू स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 को सस्ते में खरीदने का मौका है। फोन 4 हजार रुपये कम में मिल रहा है। खास बात है कि इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 128 जीबी स्टोरेज और 7,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

क्या है कीमत
बता दें कि इस फोन को इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये थी। हालांकि फ्लिपकार्ट पर इस फोन को अब 19,999 रुपये और 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी कीमत से 4000 रुपये कम में। फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ग्रीन और ग्रे में आता है। 

Samsung Galaxy F62 की खासियत
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल्स) रिजोल्यूशन के साथ आता है। फोन में Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोन में 7,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

Samsung Galaxy F62 में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा दिए गए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें