Hindi NewsGadgets NewsCoolpad Cool 3 launch at Rs 5999 with dual camera setup waterdrop notch specification battery price

5999 रुपये में Coolpad Cool 3 आया, खूबियां कर देंगी हैरान

Coolpad ने भारतीय मार्केट में Coolpad Cool 3 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।  हालांकि...

5999 रुपये में Coolpad Cool 3 आया, खूबियां कर देंगी हैरान
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Wed, 6 Feb 2019 12:30 PM
हमें फॉलो करें

Coolpad ने भारतीय मार्केट में Coolpad Cool 3 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।  हालांकि अभी इसकी उपलब्धता के बारे में नहीं बताया गया है। 

पढ़ेंः WhatsApp में आया Touch ID और Face Id,बिना थर्ड पार्टी एप के होगा लॉक
 
Coolpad Cool 3 स्पेसिफिकेशन
कूलपैड कूल 3 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इस फोन में 5.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720x1500 पिक्सल है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर यूनीसॉक प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दी गई है। वहीं  स्टोरेज की बात करें तो यह 16 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है और जरूरत पड़ने पर इसमें 128 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई और 4जी वीओएलटीई शामिल हैं। कैमरे की बात करें तो बैक पैनल पर Coolpad Cool 3 में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। 

ऐप पर पढ़ें