Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Comparison between airtel 448 and 449 rupee recharge plan by giving 1 rupee you can get double data

Airtel का धांसू प्लान: सिर्फ 1 रुपये ज्यादा खर्च कर पाएं डबल वैलिडिटी और ज्यादा डेटा

हम सभी लगातार ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तलाश में रहते हैं, जो कि किफायती होने के साथ-साथ हमें ज्यादा से ज्यादा फायदा दें। आज हम एयरटेल के 2 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। एयरटेल के...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 April 2021 12:26 PM
हमें फॉलो करें

हम सभी लगातार ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान की तलाश में रहते हैं, जो कि किफायती होने के साथ-साथ हमें ज्यादा से ज्यादा फायदा दें। आज हम एयरटेल के 2 प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की तुलना कर रहे हैं। एयरटेल के यह रिचार्ज प्लान 448 और 449 रुपये के हैं। 448 रुपये वाले प्लान के मुकाबले 449 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में दोगुनी वैलिडिटी मिलती है। साथ ही, 448 रुपये वाले प्लान के मुकाबले एयरटेल के 449 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा भी ज्यादा है। यानी, आप 1 रुपये ज्यादा खर्च करके दोगुनी वैलिडिटी और ज्यादा डेटा का फायदा ले सकते हैं। तो आइए इन दोनों रिचार्ज प्लान की तुलना करते हैं। 


448 रुपये वाला प्लान, 28 दिन की वैलिडिटी और 84GB डेटा
एयरटेल के 448 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता  है। यानी, प्लान में टोटल 84GB डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में एक साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही, Airtel Xstream प्रीमियम का एक्सेस मिलता है। 


449 रुपये वाला प्लान, 56 दिन की वैलिडिटी और 112 डेटा
एयरटेल के 449 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है। यानी, इस प्लान में टोटल 112GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। प्लान में Airtel Xstream प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही, Apollo 24।7 Circle का भी फायदा दिया जा रहा है। 


अगर दोनों प्लान की बात करें तो 448 रुपये वाले प्लान के मुकाबले 449 रुपये वाले प्लान में दोगुनी वैलिडिटी मिलती है। साथ ही, यूजर्स को 28GB ज्यादा डेटा दिया जाता है। हालांकि, 449 रुपये वाले प्लान में आपको 1 साल के लिए Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन फ्री में नहीं मिलता है।

ऐप पर पढ़ें