फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सCMF Watch Pro Review: कम बजट में कम्प्लीट पैकेज, फीचर्स ने किया इम्प्रेस

CMF Watch Pro Review: कम बजट में कम्प्लीट पैकेज, फीचर्स ने किया इम्प्रेस

CMF ने अपनी किफायती और खूबसूरत स्मार्टवॉच Watch Pro लॉन्च कर हर किसी को हैरान कर दिया है। वॉच दिखने में काफी खूबसूरत है और सिंपल सोबर लुक के साथ आती है और कई दमदार फीचर्स से लैस है। पढ़ें रिव्यू

CMF Watch Pro Review: कम बजट में कम्प्लीट पैकेज, फीचर्स ने किया इम्प्रेस
Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 11 Oct 2023 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

नथिंग ने अपने ट्रांसपेरेंट फोन और ईयरबड्स लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया था और अब नथिंग के सब-ब्रांड CMF ने भी अपने तीन प्रोडक्ट्स (वॉच प्रो, बड्स प्रो और पावर 65W GaN) के साथ भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। CMF ने अपनी किफायती और खूबसूरत स्मार्टवॉच Watch Pro लॉन्च कर हर किसी को हैरान कर दिया है। वॉच दिखने में काफी खूबसूरत है और सिंपल सोबर लुक के साथ आती है और कई दमदार फीचर्स से लैस है। हमें इसका रिव्यू करना का मौका मिला। कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

बॉक्स में क्या क्या मिलेगा
इसके बॉक्स को काफी स्टाइलिश लुक दिया है। बॉक्स बेहद स्लीक लुक के साथ आता है और उसमें स्मार्टवॉच के साथ स्ट्रैप और मैग्नेटिक चार्जिंग केबल और यूजर मैनुअल गाइड है। आपको स्ट्रैप को वॉच में फिट करना होगा। बॉक्स के फ्रंट में ही वॉच का लुक देखने को मिल जाता है। अंदर की तरफ एक क्यूआर कोड दिया है, जिसे स्कैन कर आप CMF Watch App इंस्टॉल कर सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से भी इंस्टॉल किया जा सकता है।

दिखने में काफी खूबसूरत
रिव्यू के लिए हमारे पास डार्क ग्रे कलर आया, जो दिखने में काफी खूबसूरत है। आगे की तरह एक बड़ा सा एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें गजब की ब्राइटनेस मिलती है। इसके स्ट्रैप भी डार्क ग्रे कलर का है। वॉच के डायल को स्क्वायर शेप दिया गया है और इसके किनारे पर डार्क ग्रे फिनिश दी गई है। इसका केस एल्युमिनियम अलॉय से बना है और यह लाइटवेट होने के साथ मजबूत भी है। अकेले डायल का वजन मात्र 30 ग्राम के लगभग है जबकि स्ट्रैप के साथ इसका वजन 47 ग्राम है। इसके स्ट्रैप सिलिकॉन के बने हैं और काफी मुलायम और कंफर्टेबल भी हैं और इसे आप रिमूव भी कर सकते हैं।

वॉच में लेफ्ट साइड में एक बटन है और इसके ठीक नीचे स्पीकर ग्रिल दिया हुआ है। इस बटन को प्रेस करके आप इसके मेन्यू पर जा सकते हैं और बैक करने के लिए भी यही बटन काम करेगा।

Urban Fusion Review: दिखने में खूबसूरत और फीचर्स की भरमार, पैसा वसूल है यह स्मार्टवॉच

डिस्प्ले तेज, स्मूद और चमकदार
वॉच में 1.96 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले काफी स्मूद होने के साथ ही तेजी से काम करता है। इसमें 600+ निट्स ब्राइटनेस के साथ-साथ 410x502 पिक्सेल रिजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलता है। हमें वॉच का डिस्प्ले वाकई में काफी दमदार लगा और इसके बेहतरीन ब्राइटनेस की बदौलत तेज धूप में भी अच्छी खास विजिबिलिटी मिलती है। एक चीज जिसने मुझे सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया, वो है इसका इंटरफेस। वॉच चलाते समय इसके इंटरफेस ने नथिंग फोन्स की याद दिलाई। इसके फॉन्ट स्टाइल हूबहू नथिंग फोन से मिलते जुलते हैं, जो काफी बेहतरीन लगते हैं। जैसा कि हम ऊपर बता चुके हैं वॉच के साथ आपको इसका डेडिकेटेड ऐप CMF Watch App को भी इंस्टॉल करना होगा और ऐप का इंटरफेस और फॉन्ट स्टाइल भी नथिंग के सिग्नेचर स्टाइल से मिलता जुलता है।

ढेर सारे वॉच फेस का सपोर्ट
वॉच के डिस्प्ले को और इंटरेस्टिंग बनाते हैं इसके वॉचफेस। सीएमएफ वॉच प्रो में ढेर सारे वॉच फेस  का सपोर्ट मिलता है। ऐप में डायल गैलरी में जाकर आप अपना पसंदीदा वॉचफेस चुन सकते हैं- जहां इन्हें अलग-अलग कैटेगरी- मल्टीफंक्शनल, एनालॉग, डिजिटल, क्रिएटिव में बांटा गया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट भी मिलता है।

Govo GoSurround 220 Review: 1199 रुपये के स्पीकर में दमदार साउंड, चमकने वाली लाइट्स भी

सीधे कलाई से होगी कॉलिंग
वॉच में कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है। हमने इसे टेस्ट भी किया और वाकई में हमें वॉच से कॉलिंग का शानदार एक्सपीरियंस मिला। कॉलिंग के लिए वॉच में इन-बिस्ट माइक और स्पीकर है और यह एआई नॉइज रिडक्शन तकनीक से साथ आती है। आप जेब से फोन निकाले बिना भी सीधे वॉच से ही कॉलिंग कर सकते हैं। बस इसके लिए आपका फोन और वॉच आपस में कनेक्ट होना चाहिए और यह जरूर चेक कर लें कि आपने कॉलिंग की परमिशन दी हो। आप जैसे ही वॉच को ऑन कर राइट स्वाइप करेंगे आप सामने फोन कॉल की स्क्रीन आ जाएगी, जिसमें तीन ऑप्शन - Recents, Contacts, Keypad दिखाई देंगे। बस, यहां से आप कीपैड पर जाकर नंबर डायल कर सकते हैं और कलाई से ही कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। आप जिन्हें भी कॉल करेंगे उनका डेटा Recents में सेव होता जाएगा।

हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स की भरमार
वॉच में ढेर सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। वॉच में योगा से लेकर रनिंग तक करीब 110 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है साथ ही वॉच में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 24/7 ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, ऑटो स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटर और ब्रीदिंग एक्सरसाइजस जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, वॉच में सेडेंटर रिमाइंडर, ड्रिंक वॉटर रिमाइंडर जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। 

स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो, वॉच में फाइंड माय फोन, फाइंड माय वॉच. वेदर अपडेट, कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल, वॉयल असिस्टेंट, फ्लैगलाइट, डू नॉट डिस्टर्ब, अलार्म, स्टॉपवॉच, वेक अप रिस्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी हैं। इन सभी फीचर्स को आप ऐप से भी एक्सेस कर सकते हैं और वॉच से भी। ऐप पर हेल्थ फीचर्स की सारी रीडिंग सेव रहती है, जिन्हें ट्रैक कर आप अपने सेहत का खास ख्याल रख सकते हैं। वॉच IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आती है, यानी 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकती है। इतना ही नहीं, वॉच में बिल्ट-इन GPS का सपोर्ट भी मिलता है। 

Nothing Ear (2) Black Review: पुरानी कीमत में जबर्दस्त लुक और साउंड DJ जैसा तगड़ा

बैटरी भी दमदार
वॉच में 340mAh की बैटरी है और अगर आप फुल चार्ज कर नॉर्मल यूज कर रहे हैं, तो यह आराम से 13 दिन तक चल सकती है। हां, अगर आप ब्लूटूथ कॉलिंग इनेबल करके इसे यूज कर रहे हैं, तो इसमें करीब 11 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। पावर सेविंग मोड में आपको 45 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी। फुल चार्ज कर आर लगातार 18 घंटे तक कॉलिंग कर सकते हैं। यह वॉच ऐसे आईफोन और एंड्रॉयड फोन के साथ काम करेगा, जो आईओएस 13 और एंड्रॉयड 8 से ऊपर के ओएस वर्जन पर चल रहे हैं।

हमारी राय
CMF Watch Pro के मैटेलिक ग्रे केस और ऑरेंज स्ट्रैप वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 4,499 रुपये में मिल रहा है जबकि इसका डार्क ग्रे वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 3,999 रुपये में मिल रहा है। अगर आप यूनिक लुक वाली वॉच तलाश रहे हैं और इसमें वो सभी फीचर्स हैं जो आप चाह रहे हैं, तो बेशक इसे खरीदने के लिए विचार किया जा सकता है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े