अनलिमिटेड 5G डाटा वाला Airtel का सबसे सस्ता प्लान, कीमत ₹250 से कम और कोई डेली लिमिट नहीं
अगर आप अनलिमिटेड 5G डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एयरटेल की ओर से ऑफर किया जा रहा सबसे सस्ता प्लान 250 रुपये से भी सस्ता है। ग्राहक बिना किसी डेली लिमिट के जितना चाहें डाटा ऐक्सेस कर सकते हैं।

भारत के टेलिकॉम मार्केट में भले ही सबसे बड़ा सब्सक्राइबर बेस रिलायंस जियो के पास हो लेकिन एयरटेल के पास सबसे ज्यादा ऐक्टिव यूजर्स हैं। 5G रोलआउट के मामले में भी कंपनी जियो को कड़ी टक्कर दे रही है और कई शहरों में जियो से पहले एयरटेल की 5G सेवा का फायदा मिलने लगा है। खास बात यह है कि नए अनलिमिटेड 5G ऑफर के चलते 250 रुपये से भी सस्ते प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड 5G डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
एयरटेल की ओर से बीते दिनों लॉन्च किए गए खास ऑफर के साथ जो यूजर्स 239 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करते हैं, उन्हें अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जाएगा। खास बात यह है कि इस ऑफर की कोई शर्तें नहीं हैं और अन्य फायदों के साथ यूजर्स के लिए कोई डेली डाटा लिमिट नहीं लागू होगी। भले ही प्लान में कोई डेली लिमिट मिलती हो लेकिन अगर यूजर 5G सेवाएं इस्तेमाल कर रहा हो तो यह लिमिट हट जाएगी।
पीछे रह गया Jio, इन शहरों में सबसे पहले पहुंच गई Airtel की 5G कनेक्टिविटी
सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G प्लान के हैं ये फायदे
जो एयरटेल यूजर्स अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें कम से कम 239 रुपये के प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करवाने के लिए कहा गया है। यानी कि कंपनी का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डाटा वाला प्लान 239 रुपये का है। इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS मिलते हैं। यह प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
वहीं, अगर आप 4G क्षेत्र में इंटरनेट ऐक्सेस कर रहे हैं तो 1GB डेली डाटा मिलता है। प्लान के साथ मिलने वाले अन्य फायदों की बात करें तो यूजर्स फ्री में अपनी पसंद की Hellotunes सेट कर सकते हैं। साथ ही इससे रीचार्ज करने पर Wynk Music का फ्री ऐक्सेस मिल जाता है। 4G यूजर्स के लिए डेली डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
इन शहरों में मिल रहा है Airtel का 5G नेटवर्क, लिस्ट में चेक करें अपने शहर का नाम
5G स्मार्टफोन होने पर ही मिलेगा अनलिमिटेड डाटा
एयरटेल के अनलिमिटेड डाटा ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इससे अलावा आप जिस फोन में कंपनी का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, उसका 5G इनेबल्ड होना जरूरी है। ध्यान दें, एयरटेल का अनलिमिटेड 5G ऑफर केवल स्मार्टफोन पर इस्तेमाल किए गए डाटा के लिए लागू होता है और मोबाइल हॉटस्पॉट की मदद से यूजर्स अन्य डिवाइसेज में इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते।