Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़chatgpt user sensitive data leak includes credit card details and more admits openai - Tech news hindi

कंगाल कर देगा ChatGPT! यूजर्स की क्रेडिट कार्ड डिटेल लीक, 10 घंटे ठप रहा चैटबॉट

ChatGPT यूजर्स सावधान! एक बग के कारण चैटजीटीपी के सैकड़ों यूजर्स का सेंसिटिव डेटा, जिसमें क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भी शामिल हैं, लीक हो गया है। जांच के दौरान बॉट लगभग 10 घंटे तक ऑफलाइन था।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 March 2023 11:30 AM
share Share
Follow Us on
कंगाल कर देगा ChatGPT! यूजर्स की क्रेडिट कार्ड डिटेल लीक, 10 घंटे ठप रहा चैटबॉट

आप भी ChatGPT का धड़ल्ले से यूज करते हैं तो सावधान हो जाइए! ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि एक बग के कारण चैटजीटीपी के सैकड़ों यूजर्स का सेंसिटिव डेटा, जिसमें क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भी शामिल हैं, लीक हो गया है। दरअसल, एक यूजर को सिस्टम में यह बग मिला, जिसके बाद आनन-फानन में OpenAI को अपने लोकप्रिय ChatGPT बॉट को इमरजेंसी मेंटेनेंस के लिए ऑफलाइन लेना पड़ा। दरअसल, इस बग के कारण यूजर, अन्य यूजर्स की चैट हिस्ट्री का टाइटल तक देख पा रहा था। रेडिट पर इस घटना की रिपोर्ट की गई थी, जिसमें यूजर्स ने अपने ChatGPT साइडबार के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए थे, जो अन्य यूजर्स की पिछली चैट हिस्ट्री को दिखा रहे थे। ओपनएआई ने इस मुद्दे की जांच के दौरान बॉट लगभग 10 घंटे तक ऑफलाइन था।

लीक डेटा में यूजर्स की क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भी
ओपनएआई के शुरुआती निष्कर्षों ने एक गहन सुरक्षा समस्या का खुलासा किया। चैट हिस्ट्री बग संभावित रूप से 1.2 प्रतिशत चैटजीपीटी प्लस सब्सक्राइबर्स के पर्सनल डेटा को प्रकट कर सकता है। प्रभावित डेटा में यूजर का फर्स्ट और लास्ट नेम, ईमेल एड्रेस, पेमेंट एड्रेस और क्रेडिट कार्ड नंबर के अंतिम चार अंक और साथ ही क्रेडिट कार्ड की एक्सपायरी डेट जैसी डिटेल्स शामिल थीं। हालांकि, पूरे क्रेडिट कार्ड नंबर उजागर नहीं किए गए थे।

कंपनी ने ठीक किया बग, दी यह सफाई
कंपनी ने दोषपूर्ण लाइब्रेरी की पहचान Redis क्लाइंट ओपन-सोर्स लाइब्रेरी, Redis-py के रूप में की, जिसे तब से पैच कर दिया गया है। OpenAI ने इस तरह की घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं, जिसमें लाइब्रेरी कॉल में अनावश्यक चेक जोड़ना, उनके लॉग की प्रोग्रामेटिक रूप से जांच करना शामिल है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी मेसेज केवल सही यूजर के लिए उपलब्ध हैं, और ऐसी घटनाएं कब हो रही हैं इसकी पहचान करने के लिए लॉगिंग में सुधार करना और पुष्टि करना कि वे बंद हो गए हैं। ओपनएआई ने प्रभावित यूजर्स को समस्या के प्रति सचेत करने के लिए उनसे संपर्क भी किया है।

यह घटना गूगल और CNET की पिछली घटनाओं से काफी मिलती-जुलती है, जहां उन्होंने सार्वजनिक गलतियां कीं और क्रमशः फाइनेंशियल एक्सप्लेनर पोस्ट लिखने के लिए जनरेटिव एआई का इस्तेमाल किया। यह देखा जाना बाकी है कि OpenAI को अपने प्रतिस्पर्धियों के समान नतीजों का सामना करना पड़ेगा या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें