अब आपसे बातें करेगा ChatGPT, ऐसे यूज करें OpenAI के नए मजेदार फीचर्स
लोकप्रिय सॉफ्टवेयर कंपनी OpenAI ने अपने जेनरेटिव AI टूल ChatGPT को नए फीचर्स दिए हैं। अब ChatGPT टूल के साथ अपनी भाषा में आसानी से बातें की जा सकेंगी और यह सबमिट की गईं फोटोज भी समझ सकेगा।

माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े स्टार्टअप OpanAI ने बताया है कि जल्द ही इसका लोकप्रिय जेनरेटिव AI टूल ChatGPT यूजर्स से ढेर सारी बातें करेगा। इस चैटबॉट को अब नई क्षमताएं दी गई हैं, जिनकी मदद से यह पांच अलग-अलग आवाजों में यह यूजर्स से बातें कर सकेगा और उनकी ओर से सबमिट की गईं फोटोज से जुड़े जवाब भी दे पाएगा। सॉफ्टवेयर कंपनी ने इसे वॉइस और इमेजेस से जुड़ी नई क्षमताएं दी हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर इस वायरल चैटबॉट के नए फीचर्स की जानकारी देते हुए OpenAI ने पोस्ट किया। कंपनी ने लिखा, "ChatGPT अब देख, सुन और बोल सकता है। अगले दो सप्ताह में रोलआउट होने वाले नए फीचर्स के साथ Plus यूजर्स को ChatGPT के साथ (Android और iOS पर) वॉइस कन्वर्सेशंस करने और (सभी प्लेटफॉर्म्स पर) इमेजेस को कन्वर्सेशन का हिस्सा बनाने का विकल्प मिलने लगेगा।"
यह भी पढ़ें: अब गूगल क्रोम ब्राउजर में मिलेगा AI का मजा, ऐसे इस्तेमाल करें माइक्रोसॉफ्ट का टूल
यूजर की पसंद की आवाज में होंगी बातें
यूजर्स को AI टूल की मदद से अब पांच अलग-अलग आवाजों में उसके सवालों और बातों का जवाब मिल जाएगा। यूजर्स इन आवाजों में से अपनी पसंदीदा का चुनाव कर सकेंगे, जिसमें वे ChatGPT से बात करना चाहते हैं। इसके लिए कंपनी ने वॉइस ऐक्टर्स की मदद ली है, साथ ही Whisper Speech Recognition सिस्टम तैयार किया है जिसके जरिए यह बोले गए शब्दों को टेक्स्ट में बदलते हुए समझ सकता है।
ChatGPT की नई क्षमताएं एक बिल्कुल नए टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल के साथ तैयार की गई हैं, जिनके साथ OpenAI का टूल इंसानों जैसी आवाज केवल टेक्स्ट के जरिए तैयार कर सकता है। ऐसा करने के लिए इसे केवल चंद सेकेंड्स के स्पीच सैंपल्स की जरूरत होती है। इस नई टेक्नोलॉजी के साथ OpenAI ने अन्य ब्रैंड्स को भी जोड़ा है और पार्टनरशिप की है। Spotify के साथ पार्टनरशिप में AI स्टार्टअप लोकप्रिय पॉडकास्ट्स को पॉडकास्टर की आवाज में अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट करेगा।
आपके लिखे को आवाज में बदल देगा देसी कंपनी का AI टूल, ऐसे करता है काम
आप कब इस्तेमाल कर पाएंगे नए फीचर्स?
नए फीचर्स का फायदा केवल ChatGPT Plus और इंटरप्राइज यूजर्स को मिलेगा। यानी केवल वही यूजर्स नए फीचर्स इस्तेमाल कर सकेंगे, जो इसके सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करते हैं। यूजर्स को ChatGPT ऐप सेटिंग्स में जाकर 'New Features' पर टैप करना होगा। इसके बाद वॉइस कन्वर्सेशंस के लिए ऑप्ट-इन करने के बाद हेडफोन आइकन पर टैप करते हुए ChatGPT से बात की जा सकेगी। इसी तरह इमेज सर्च फीचर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
