ChatGPT ऐप अब भारत में उपलब्ध, फोन में मिलेगा AI का मजा; ऐसे डाउनलोड करें
लोकप्रिय जेनरेटिव AI चैटबॉट ChatGPT की मदद से ढेरों यूजर्स की समस्याएं खत्म हो रही हैं और अब इसका इस्तेमाल ऐप के जरिए भी हो सकता है। आईफोन यूजर्स आसानी से भारत में भी ChatGPT ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए इसकी वेबसाइट पर जाने या फिर कंप्यूटर खोलने की जरूरत नहीं है, लंबे इंतजार के बाद इसकी ऐप भारत में भी लॉन्च कर दी गई है। OpenAI की ओर से इस ऐप को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद कंपनी इसे 11 और देशों में लेकर आई। अब 30 नए देशों में यह ऐप उपलब्ध हो गई है, जिनकी लिस्ट में भारत भी शामिल है।
ChatGPT का ऐप वर्जन इस्तेमाल करने में बेहद आसान है और इसे मिनिमल इंटरफेस के साथ पेश किया गया है। मोबाइल ऐप होने का मतलब है कि बेहद आसानी से फोन उठाकर AI चैटबॉट से कुछ भी पूछा जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स पहले की तरह ChatGPT को PC, Android और iOS प्लेटफॉर्म्स पर वेबसाइट के जरिए इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।
ChatGPT के साथ बदल रही है आपकी दुनिया, जानिए क्या है यह टेक्नोलॉजी
केवल आईफोन यूजर्स के लिए आई है ऐप
OpenAI की ओर से इसके ChatGPT प्लेटफॉर्म की मोबाइल ऐप अभी केवल iOS पर लॉन्च की गई है, यानी कि केवल आईफोन यूजर्स ही ChatGPT ऐप का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। यूजर्स इस ऐप में ना सिर्फ यूजर्स को AI से सवाल पूछने का विकल्प मिलता है, बल्कि वे अपनी चैट हिस्ट्री देख सकते हैं। हालांकि, यह चैट हिस्ट्री डिसेबल करने का विकल्प भी मिलता है।
ChatGPT का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं
पावरफुल AI चैटबॉट की मदद से ना सिर्फ जवाब खोजे जा सकते हैं, बल्कि यह कोडिंग करने और मैथ्स की प्रॉब्लम सॉल्व करने जैसे काम भी कर सकता है। यूजर्स को फ्री वर्जन में भी इसे इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है लेकिन फटाफट और लंबे जवाबों के अलावा प्लग-इन्स सपोर्ट के लिए GPT Plus का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। वेब वर्जन में इसकी कीमत 20 डॉलर दिख रही है, वहीं भारतीय यूजर्स के लिए इसकी कीमत 1,999 रुपये है।
ChatGPT की मदद से लिख दीं 100 किताबें, 9 महीने में लेखक बन गया यह आदमी
आप ऐसे शुरू करें ChatGPT का इस्तेमाल
जेनरेटिव AI चैटबॉट का इस्तेमाल शुरू करने के लिए आपको OpenAI की वेबसाइट पर जाकर साइन-अप करना होगा। आप चाहें तो Gmail अकाउंट के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं या फिर आपको ईमेल ID और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देते हुए अकाउंट वेरिफाइ करना होगा। इस अकाउंट से लॉगिन के बाद आप ऐप और वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद चैटबॉट का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे।