फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्स6,490 रुपये में पाएं ‘कार्बन ऑरा नोट-2’ 

6,490 रुपये में पाएं ‘कार्बन ऑरा नोट-2’ 

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया स्मार्टफोन ‘कार्बन ऑरा नोट2’ लॉन्च कर दिया है। कार्बन ऑरा नोट 2 को 6,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 5.5 इंच का...

6,490 रुपये में पाएं ‘कार्बन ऑरा नोट-2’ 
Anuradha.pandey1 हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली,Tue, 27 Jun 2017 01:55 PM
ऐप पर पढ़ें

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया स्मार्टफोन ‘कार्बन ऑरा नोट2’ लॉन्च कर दिया है। कार्बन ऑरा नोट 2 को 6,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 280 ७ 720 पिक्सल है। 

यह फोन 1.2 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटनरल मेमोरी (32 जीबी सपोर्ट), एंड्रॉयड 7.0 नॉगट और 2,900 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।  

कार्बन ऑरा नोट 2 इंटिग्रेटेड फैशन एप के साथ आता है। इसकी मदद से यूजर किसी भी कपड़े की तस्वीर क्लिक करके उसके बारे में ऑनलाइन जानकारी पा सकते हैं। शुरुआती जानकारी से ऐसा लगता है कि यह हैंडसेट पिछले साल लॉन्च किए गए ‘ऑरा नोट 4जी’ का अपग्रेड है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े