Hindi NewsGadgets NewsCanon launched new EOS system EOS R with Full Frame Mirrorless Camera in india in hindi news

कैनन ने पेश किया अपना पहला फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा

जापानी कैमरा निर्माता कंपनी Canon ने भारत में अपना पहला फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा EOS R लॉन्च कर दिया है। ईओएस आर कैनन का पहला 30 मिमी फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर मिररलेस कैमरा है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक...

कैनन ने पेश किया अपना पहला फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 21 Sep 2018 05:52 PM
हमें फॉलो करें

जापानी कैमरा निर्माता कंपनी Canon ने भारत में अपना पहला फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा EOS R लॉन्च कर दिया है। ईओएस आर कैनन का पहला 30 मिमी फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर मिररलेस कैमरा है और इसमें इलेक्ट्रॉनिक व्यूफाइंडर है। इसके अलावा कैमरे में एडवांस्ड ड्यूल पिक्सल सीएमओएस एएफ, डिजिक 8 इमेजिंग प्रोसेसर, हाई डेंसिटी एएफ पॉइंट्स पोजिशंस, मल्टी फंक्शन स्लाइडर बार, फ्लेक्सिबल एई मोड, हाई स्पीड डेटा कम्युनिकेशन आरएफ माउंट जैसे फीचर दिए गए हैं।

 वहीं कैमरे के अलावा कैनन ने चार नए लेंस भी पेश किए, जिनमें आरएफ लेंस, दो सुपर टेलीफोटो ईएफ लेंस और एक प्राइम ईएफ-एम लेंस शामिल हैं। 30 मेगापिक्सल वाले इस ईओएस आर बॉडी की कीमत 1,89,950 रुपये और ईओएस आर किट (आरएफ 24-105एमएम एफ/4एल यूएसएम लेंस के साथ) कीमत 2,78,945 रुपये है। इस कैमरे की बिक्री भारत में अगले महीने से शुरू की जाएगी। 

कैनन के मुताबिक, ईओएस आर विश्व की सबसे तेज कैमरा है जो 0.05 सेकेंड में फोकस करने में सक्षम है। इसके लिए कंपनी ने कैमरे में डुअल पिक्सल सीएमओएस एएफ दिया है। यह कैमरा 4के रिकॉर्डिंग कर सकता है। इस कैमरे पर धूल और नमी का कोई असर नहीं होगा क्योंकि इसमें मैग्नेसियम अलॉय बॉडी दी गई है। बॉडी पर धूप का भी कोई असर नहीं होता है।

आरएफ24-105एमएम एफ/4एल आइएस यूएसएम की कीमत 88,995 रुपये, आरएफ50एमएम एफ/1.2एल यूएसएम की कीमत 1,85,995 रुपये, आरएफ28-70एमएम एफ/2एल यूएसएम की कीमत 2,42,995 रुपये, आरएफ35एमएम एफ/1.8 मैक्रो आइएस एसटीएम की कीमत 40,995.00 रुपये है। सभी लेंस की बिक्री अक्टूबर के मध्य से होगी।

ऐप पर पढ़ें