फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सआज का सबसे तगड़ा ऑफर: 18,999 की MRP वाला Poco फोन मिल रहा मात्र ₹10,499 में

आज का सबसे तगड़ा ऑफर: 18,999 की MRP वाला Poco फोन मिल रहा मात्र ₹10,499 में

Poco Smartphone at Discount: अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसकी कीमत ज्यादा न हो, लेकिन इसमें तेज प्रोसेसर, अच्छे कैमरे और फास्ट चार्जिंग बैटरी हो तो Poco M5 एक अच्छा ऑप्शन है।

आज का सबसे तगड़ा ऑफर: 18,999 की MRP वाला Poco फोन मिल रहा मात्र ₹10,499 में
Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें

Poco Smartphone at Discount: अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जिसकी कीमत ज्यादा न हो, लेकिन इसमें तेज प्रोसेसर, अच्छे कैमरे और फास्ट चार्जिंग बैटरी हो तो Poco M5 एक अच्छा ऑप्शन है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ये फोन 44% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। Flipkart सेल में 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला ये फोन पूरे 8,500 रुपये की छूट पर मिल रहा है। 

 

Poco M5 हुआ 8,500 रुपये सस्ता 
Poco M5 एक एंट्री-लेवल फोन है। 6GB रैम वाला इस फोन का एमआरपी 18,999 रुपये है. लेकिन 44% की छूट के बाद यह फोन फ्लिपकार्ट पर 10,499 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ Flipkart Axis Bank कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5% का कैशबैक भी मिल जायेगा। वहीं पुराने फोन के बदले फोन पर 9,750 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ध्यान दें, एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है। 

 

₹17000 से ज्यादा की छूट पर मिल रहा Realme का 108MP कैमरे वाला 5G फोन

 

Poco M5 के स्पेसिफिकेशन्स
Poco M5 में 6.58-इंच IPS LCD 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। कंपनी का दावा है कि M5 वाइडवाइन L1 सर्टिफिकेशन का समर्थन करता है जो नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और अन्य ओटीटी प्लेटफार्मों पर हाई क्वालिटी वाले HD कंटेंट की स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है। Poco M5 में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट है, जो 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ है। अगर आपको अधिक स्टोरेज की जरूरत है, तो आप माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का उपयोग करके इसे बढ़ा भी सकते हैं।

 

इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 2-मेगापिक्सल की डेप्थ कैमरा और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी कैमरा भी है। Poco M5 में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ ही, Poco M5 में पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

 

Flipkart Sale में इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा इन तारीख को सबसे बड़ा डिस्काउंट, आज ही जान लें ऑफर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें