पूरे 7000 सस्ता मिल रहा 64MP कैेमरे वाले OPPO फोन, कैमरा-बैटरी भी दमदार
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 64MP कैमरा और 4500mAh की बैटरी वाले ओपो के OPPO F21 Pro अपनी MRP से काफी कम कीमत पर मिल रहा है। ओपो के इस तगड़े फोन की ओरिजिनल कीमत 27,999 रुपये है।

इस खबर को सुनें
अगर आप ब्रांडेड स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 64MP कैमरा और 4500mAh की बैटरी वाले ओपो के OPPO F21 Pro अपनी MRP से काफी कम कीमत पर मिल रहा है। ओपो के इस तगड़े फोन की ओरिजिनल कीमत 27,999 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट के इस ऑफर में आपको फोन पर सीधे 25 पर्सेंट यानी 7,000 रुपये का छूट मिल रहा है। इतना ही नहीं, फोन पर आपको तगड़े बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिल रहा है। आइए जानते हैं फोन पर मिल रहे छूट और इसके फीचर्स की डिटेल्स के बारे में विस्तार से।
यह भी पढ़ें- अब 46 हजार रुपये से कम में iPhone 14 आपका! यहां से खरीद सकते हैं Apple का ये फोन
1,000 रुपये से कम हो जाएगी फोन की कीमत
अगर आप फोन खरीदने में कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करते हैं तो आपको 750 रुपये तक 10 पर्सेंट की छूट मिलती है। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक से लेनदेन करने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलता है। इसके अलावा, अपने पुराने फोन के बदले आपको 19,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिल सकता है। फुल एक्सचेंच ऑफर का फायदा मिलने पर आपके फोन की कीमत 1,000 रुपये से भी कम हो जाएगी। हालांकि, पुराने फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर आपके फोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगा।
फोन में है 5GB का वर्चुअल रैम सपोर्ट
ओपो के इस फोन में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है जो 1080x2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। स्क्रीन में 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 180Hz के टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है। वहीं फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। ओपो का यह फोन एंन्ड्राइड 12 पर बेस्ड जो colorOS 12.1 पर काम करता है। फोन में आपको 5GB का वर्चुअल रैम भी मिलेगा जिससे आप फोन के स्टोरेज को 13GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
4500mAh की बैटरी से लैस है फोन
वहीं फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है। वहीं फोन में 2MP का माइक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
(फोटो क्रेडिट- whatmobile)