Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL to launch 3 new Unlimited Broadband Internet Plans of 299 399 and 555 rupee starts from 1st March

BSNL ने लॉन्च किए तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान, 299 रुपये से शुरू मिल रहा 500GB डेटा और फ्री कॉलिंग का फायदा

जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल नए ब्रॉडबैंड प्लान (BSNL New Broadband Plan) लेकर आया है। सभी बीएसएनएल ग्राहकों के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। BSNL 1...

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Wed, 24 Feb 2021 11:41 AM
हमें फॉलो करें

जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल नए ब्रॉडबैंड प्लान (BSNL New Broadband Plan) लेकर आया है। सभी बीएसएनएल ग्राहकों के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। BSNL 1 मार्च 2021 से सभी टेलीकॉम सर्किलों के लिए तीन नए अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान लेकर आया है। बीएसएनएल तीन सस्ते और ज्यादा डेटा देने वाले इंटरनेट प्लान को लॉन्च किया है। 100GB वाले इंटरनेट प्लान की कीमत 299, 200GB वाले इंटरनेट प्लान की कीमत 399 रुपये, और 500GB वाले प्लान की कीमत 555 रुपये रखी है।

 

इन तीनों प्लान्स के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग की सुविधा
ये प्लान 10Mbps की अधिकतम डाउनलोड स्पीड और 2Mbps की FUP डाउनलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा देंगे। तीनों प्लान्स के साथ बिना किसी एडिशनल चार्ज के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलगी। 100GB CUL प्लान एक प्रमोशनल ऑफर है जो पहले छह महीनों  तक जुड़ने वाले नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। उसके बाद, इस प्लान को 200GB CUL प्लान में ऑटोमेटिकली बदल दिया जाएगा। इन प्लान्स को भारत फाइबर वाले प्लान के साथ मर्ज नहीं किया जा सकता है। 

 

बीएसएनएल ग्राहक इन प्लान्स का लाभ उठाने के लिए निकटतम ग्राहक सेवा केंद्र और बीएसएनएल फ्रेंचाइजी / रिटेलर स्टोर के अलावा, बीएसएनएल टोल फ्री नंबर - 1800 345 1500 पर कॉल करके भी इन प्लान्स को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान से जुड़ी सभी सर्विसेज 01-03-2021 से शुरू हो जाएगी।

 

BSNL फ्री में कर रहा है इंस्टालेशन 
इन प्लान्स के अलावा बीएसएनएल 31 मार्च 2021 तक नए लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड, एफटीटीएच और एयर फाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहकों मुफ्त इंस्टॉलेशन ऑफर कर रहा है। इसलिए 31 मार्च 2021 तक BSNL डीएसएल ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन को अवेल करने वाले नए ब्रॉडबैंड ग्राहकों को इंस्टॉलेशन शुल्क पर 250 रुपये की छूट मिल रही है। मौजूदा लैंडलाइन ग्राहक भी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को एनआईएल इंस्टॉलेशन शुल्क देना होगा। लैंडलाइन ग्राहक इस योजना का लाभ उठाने के लिए निकटतम बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या निकटतम BSNL टेलीफोन एक्सचेंज से संपर्क कर सकते हैं। क्योंकि 31 मार्च 2021 के बाद इस योजना का फायदा नहीं मिलेगा। बीएसएनएल द्वारा लॉन्च किए गए ये तीनों प्लान लिमिटेड पीरियड ऑफर हैं - इसका मतलब है - ये योजनाएं ऐसी होंगी जो BSNL के अगले आदेश तक ही उपलब्ध होंगी। हालांकि, फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर केवल 31 मार्च 2021 तक ही उपलब्ध होगा।

ऐप पर पढ़ें