सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने साल भर चलने वाले एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। BSNL का यह प्लान 1,999 रुपये का है। बीएसएनएल ने इस रिचार्ज प्लान की बेसिक चीजों में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने केवल ओटीटी सब्सक्रिप्शन में बदलाव किए हैं। बीएसएनएल के 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पहले एक साल तक के लिए लोकधुन और 60 दिन के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलता था। लेकिन, अब रिवीजन के बाद कंपनी प्लान में 365 दिनों के लिए Eros Now की मेम्बरशिप देगी, जबकि लोकधुन मेम्बरशिप को घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। रिवाइज किया हुआ प्लान 1 जनवरी, 2021 से प्रभावी होगा।
प्लान में हर दिन मिलता है 3GB डेटा
BSNL के इस ईयरली प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा मिलता है। प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा, डेली 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। बीएसएनएल का यह प्लान 365 दिन चलता है और उन सभी सर्किल्स में उपलब्ध है, जहां कंपनी ऑपरेट कर रही है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 9 के फीचर्स ऑनलाइन लीक, फ्लैट डिस्प्ले के साथ मिलेगा रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
BSNL के रिवाइज किए गए प्लान में क्या होगा...
बीएसएनएल मुंबई और दिल्ली सहित सभी होम सर्किल और नेशनल रोमिंग में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दे रही है। इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा मिलता है, डेटा लिमिट क्रॉस होने के बाद स्पीड को 80 Kbps तक कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर, इस प्लान 365 दिन के लिए 1095 GB डेटा मिलता है। बीएसएनएल के इस 1,999 रुपये वाले रिचार्ज में, रोमिंग में, किसी भी नेटवर्क पर हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी आता है। यूजर्स को 60 दिनों के लिए लोकधुन और 365 दिन के लिए Eros Now की मेम्बरशिप मुफ्त मिलती है।
यह भी पढ़ें: डेली सबसे ज्यादा डेटा देने वाला वोडाफोन आइडिया का खास प्लान, जानें डीटेल
अगर दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स की बात करें तो, कोई भी प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर अपने सालाना रिचार्ज प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा नहीं दे रहे हैं, जबकि बीएसएनएल की यह 1,999 रुपये वाली योजना पूरे भारत में लागू होती है।