BSNL ने अपने प्रमोशन ऑफर का विस्तार किया है। इस ऑफर के यूजर को हर रविवार को 100 रुपये के टॉपअप पर फुल टॉक टाइम मिलेगा। BSNL की तरफ से कई सारे टॉपअप पर रेगुलर ऑफर दिया जाता है। लेकिन 100 रुपये का टॉपअप प्रमोशनल ऑफर के तहत पेश किया जा है। OnlyTech की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। BSNL के प्रमोशनल ऑफर की 90 दिनों के लिए एंट्री हुई है। इस ऑफर को GSM प्रीपेड मोबाइल सर्विस के तहत पेश किया गया है, जिसकी शुरुआत 29 नवंबर 2020 को हुई और 31 मार्च 2021 तक जारी रहेगा। ऐसे में ग्राहक 31 मार्च 2021 तक हर रविवार को 100 रुपये के टॉपअप पर फुल टॉक टाइम का लुत्फ उठा पाएंगे।
BSNL की तरफ से पहला प्रमोशन ऑफर 22 अगस्त 2020 को 90 दिनों के पीरिएड के लिए पेश किया गया था। इसे भी GSM प्रीपेड मोबाइल सर्विस के तहत 18 नवंबर 2020 तक उपलब्ध कराया गया था। इसी प्लान को कंपनी ने दोबारा से नवंबर के आखिरी में रीलॉन्च कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- Paytm से रसोई Gas Cylinder की बुकिंग कराने पर मिल रहा है 500 रुपये का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा
BSNL ने अपना यूजर बेस बढ़ाने के लिए हाल ही में फ्री सिम कार्ड देने का प्रमोशनल ऑफर शुरू किया था। जिसकी अंतिम तारीख 28 नवंबर 2020 थी। इस ऑफर में यूजर को मुफ्त सिम कार्ड दिया गया था। लेकिन इसकी अपनी कुछ शर्ते थीं, जिसके लिए यूजर को पहला रिचार्ज न्यूनतम 100 रुपये का कराना होगा।