सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किए हैं। BSNL ने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस देना शुरू किया है। बता दें कि कुछ समय पहले तक बीएसएनएल अनलिमिटेड कॉलिंग के तहत एक दिन में 250 मिनट फ्री कॉलिंग सर्विस डेटा था। जिसके खत्म होने के बाद चार्ज लिया जाता था। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया (वीआई) को टक्कर देने के लिए कंपनी ने फ्री कॉलिंग की सुविधा देना शुरू किया है। आज हम आपको BSNL के उन खास प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके साथ आपको अनलिमिटेड डेटा, फ्री कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी का फायदा मिलेगा।
BSNL Rs 118 प्लान
बीएसएनएल का 118 रुपये वाला प्लान 26 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 0.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। FUP डेटा का उपभोग करने के बाद, डेटा की स्पीड 40 केबीपीएस तक गिर जाती है। बीएसएनएल के इस प्रीपेड ऑफर के साथ यूजर्स को 100 एसएमएस भी प्रति दिन मिलते हैं. लेकिन इस प्लान के साथ कोई ओवर-द-टॉप (ओटीटी) बेनिफिट नहीं मिलता।
ये भी पढ़ें:- ₹11 में अनलिमिटेड दिन के लिए डेटा, ये हैं सबसे सस्ते 4G डेटा वाउचर्स
BSNL Rs 187 प्लान
बीएसएनएल के 187 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैधता है जो 118 रुपये की योजना की वैलिडिटी से सिर्फ 2 दिन ज्यादा है। लेकिन यह प्लान इसलिए थोड़ा महंगा है क्योंकि इसके साथ अधिक डेटा मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं. साथ ही डेली 2GB डेटा मिलता है।
ये भी पढ़ें:- TikTok और UC Browser समेत 59 चाइनीज एप्स को झटका, हमेशा के लिए हुए बैन
BSNL Rs 247 प्लान
यह बीएसएनएल का सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान में से एक है। 247 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन के साथ डेली 3 जीबी डेटा मिलता है। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है और मुफ्त बीएसएनएल ट्यून्स के साथ ही इस प्लान के साथ इरोज नाउ एंटरटेनमेंट के ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्राइबशन मिलता है।