Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL is offering 1499 rupee and 187 rupee Plan on Concessional Price

BSNL के इन रिचार्ज प्लान्स पर 300 रुपये तक की 'छूट', इस तारीख तक मिलेगा फायदा

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने 2 प्रमोशनल प्लान्स की उपलब्धता को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। बीएसएनएल के यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 1499 रुपये और 187 रुपये के हैं। डिस्काउंट ऑफर...

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Jan 2021 10:53 AM
हमें फॉलो करें

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने 2 प्रमोशनल प्लान्स की उपलब्धता को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। बीएसएनएल के यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 1499 रुपये और 187 रुपये के हैं। डिस्काउंट ऑफर के तहत बीएसएनएल अपने 1499 और 187 रुपये वाले रिचार्ज प्लान्स को क्रमशः 1199 रुपये और 139 रुपये के कंसेशनल प्राइस पर दे रही है। यानी, 1499 रुपये वाला प्लान 300 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 187 रुपये वाला प्लान 48 रुपये के डिस्काउंट के साथ 139 रुपये में मिल रहा है। 


31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ी प्लान्स की उपलब्धता
BSNL ने डिस्काउंटेड प्रमोशनल ऑफर की तारीख पहली बार आगे नहीं बढ़ाई है। नवंबर 2020 में लाए गए इन प्लान्स को पहले 30 नवंबर 2020 तक के लिए एक्सटेंड किया गया था। इसके बाद, ऑफर के साथ इनकी उपलब्धता को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ाया गया। अब इन रिचार्ज प्लान्स की उपलब्धता की तारीख को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।


इन रिचार्ज प्लान्स में मिल रहे ये बेनेफिट्स
अगर 1499 रुपये वाले प्लान वाउचर (PV) की बात करें तो यह एक एनुअल प्लान है और 1,199 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। बीएसएनएल के इस प्लान में हर दिन 250 FUP मिनट्स, 24GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सहूलियत मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। वहीं, 187 रुपये वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) 139 रुपये में मिल रहा है। प्लान में हर दिन 250 FUP मिनट्स के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में डेली 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
 


कस्टमर्स, इन प्लान्स को BSNL की वेबसाइट से ले सकते हैं या अपने रजिस्टर्ड BSNL नंबर से SMS भेज सकते हैं। इसके अलावा, ये प्लान रिचार्ज के लिए पेटीएम और फोनपे जैसे थर्ड-पार्टी पोर्टल्स पर भी उपलब्ध हैं। 

ऐप पर पढ़ें