Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़BSNL Extended Availability of bharat fiber Broadband plans of Rs 449 Rs 799 Rs 999 and Rs 1499 by 90 Days

BSNL ने 90 दिन के लिए बढ़ाया भारत फाइबर प्लान, 499 रुपये में मिल रहा 3.3TB डेटा

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने किफायती भारत फाइबर प्लान्स की उपलब्धता को 90 दिन के लिए बढ़ा दिया है। तारीख बढ़ने के बाद अब 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के भारत फाइबर...

Apoorva Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 5 Jan 2021 12:03 PM
हमें फॉलो करें

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने किफायती भारत फाइबर प्लान्स की उपलब्धता को 90 दिन के लिए बढ़ा दिया है। तारीख बढ़ने के बाद अब 449 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के भारत फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स को 4 जनवरी 2021 से 90 दिन के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। BSNL ने इन प्लान्स को 1 अक्टूबर, 2020 से केवल प्रमोशन बेसिस (90 दिन के लिए) पर शुरू किया था। इन प्लान्स को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसलिए बीएसएनएल इन्हें बढ़ा रही है। भारत फाइबर के इन चारों ब्रॉडबैंड प्लान्स और 599 रुपये वाले में 3.3TB तक डेटा मिलता है।

किस प्लान में मिलता है क्या ऑफर

BSNL के 449 रुपये वाले भारत फाइबर बेसिक प्लान में 30Mbps स्पीड के साथ बीएसएनएल लैंडलाइन सर्विस के जरिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 3.3 TB डेटा और 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, 799 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान (Fiber Valule 799) में 100 Mbps स्पीड, 3.3 TB डेटा लिमिट और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। 999 रुपये वाले फाइबर प्रीमियम प्लान में यूजर्स को 200Mbps तक की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है। 3.3TB डेटा  लिमिट क्रॉस करने के बाद 2Mbps तक स्पीड कम हो जाएगी। 

 

 

999 और 1499 वाले प्लान में डिज्नी+हॉटस्टार की फ्री मेंबरशिप

आखिर में 1,499 रुपये वाले भारत फाइबर अल्ट्रा प्लान में 3.3TB डेटा लिमिट और अनलिमिटिड वॉयस कॉल के साथ यूजर्स को 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलती है। इसके साथ, 999 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान में भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के डिज्नी+हॉटस्टार प्रीमियम मेम्बरशिप मिलती है।

 

ऐप पर पढ़ें