Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl closed 7 prepaid plans know more details at bsnl co in

BSNL यूजर्स को लगा झटका, बंद हुए ये 7 प्रीपेड प्लान्स

BSNL ने कुछ प्रीपेड प्लान्स को अपने यूजर्स के लिए बंद कर दिया है। इसमें स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (एसटीवी) भी शामिल है।  BSNL ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीएसएनएल ने सात प्रीपेड प्लान्स को बंद कर...

BSNL यूजर्स को लगा झटका, बंद हुए ये 7 प्रीपेड प्लान्स
लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 20 Feb 2018 07:57 PM
हमें फॉलो करें

BSNL ने कुछ प्रीपेड प्लान्स को अपने यूजर्स के लिए बंद कर दिया है। इसमें स्पेशल टैरिफ वाउचर्स (एसटीवी) भी शामिल है। 

BSNL ने पुष्टि करते हुए बताया कि बीएसएनएल ने सात प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। जिन प्रीपेड प्लान को बंद किया गया है उनमें 398 रुपये, 629 रुपये, 2399 रुपये, 821 रुपये, 1949 रुपये, 3099 रुपये और 1402 रुपये के प्रीपेड प्लान शामिल हैं। 

वहीं, कुछ दिन पहले BSNL ने एक साल तक हर महीने एक जीबी डाटा कर प्लान पेश किया था। BSNL के इस प्लान के लिए यूजर्स को केवल 999 रुपये खर्च करने होंगे। 

BSNL Rs 999 Plan में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (लोकल, एसटीडी) की भी सुविधा दी जाएगी। हालांकि, बीएसएनएल के 999 रुपये के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का लाभ यूजर्स केवल 181 दिनों तक ही उठा सकते हैं। बीएसएनएल प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया यह प्लान केवल नॉर्थ-ईस्ट, जम्मू-कश्मीर और असम में लागू नहीं होगा। बाकी अन्य जगह लागू होंगे। 

ऐप पर पढ़ें