स्टॉक खत्म होने से पहले आपको मिलेगा सस्ता iPhone, इस तरह फ्री में बुक करें स्लॉट
Flipkart पर Big Billion Days Sale के दौरान ग्राहकों को बेहद सस्ते में iPhone खरीदने का मौका मिलेगा। खास बात यह है कि इनके लिए अभी से सबसे कम प्राइस लॉक करते हुए स्लॉट बुक किए जा सकते हैं।

फ्लिपकार्ट पर Big Billion Days Sale अगले सप्ताह शुरू होने वाली है और इस दौरान सबकी नजरें स्मार्टफोन डील्स पर रहेंगी। रविवार शाम प्लेटफॉर्म ने iPhone 12, iPhone 14 और iPhone 14 Plus की सेल के दौरान मिलने वाली डिस्काउंटेड कीमतों से पर्दा उठाया है और सेल शुरू होते ही सबसे पहले iPhone मॉडल्स आउट-ऑफ-स्टॉक होंगे। फ्लिपकार्ट ने खास ढंग से ग्राहकों को पहले ही सस्ते में आईफोन बुक करने का मौका दिया है।
सेल के दौरान ग्राहक 32,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर iPhone 12 खरीदने का मौका मिलने वाला है। इसके अलावा 50 हजार रुपये से कम में iPhone 14 और 60 हजार रुपये से कम में iPhone 14 Plus खरीदा जा सकेगा। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के साथ इन डिवाइसेज की कीमत बेहद कम होने वाली है लेकिन लिमिटेड स्टॉक होने के चलते इन्हें आउट-ऑफ-स्टॉक होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।
सेल में पलक झपकते ही आउट ऑफ स्टॉक होंगे सस्ते iPhone, काम आएंगी ये ट्रिक्स
इस तरह बुक कर सकते हैं सस्ता iPhone
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने अपने ग्राहकों को चुनिंदा आईफोन मॉडल पर सबसे कम कीमत लॉक करने का विकल्प दिया है और वे अभी से स्लॉट बुक कर सकते हैं। रविवार शाम को सेल प्राइस का खुलासा करने के बाद से iPhone 14 Plus के लिए स्लॉट बुक करने का विकल्प दिया जा रहा है। ग्राहक इस डिवाइस के लिए Apple Pass खरीद सकते हैं, जिससे सेल शुरू होते ही उन्हें सबसे सस्ते में फोन मिले और स्टॉक खत्म होने का डर ना रहे।
सेल के दौरान काम आएगा Apple Pass
ग्राहक फ्लिपकार्ट पर जाने के बाद अपने पसंदीदा कलर और वेरियंट वाले iPhone 14 Plus के लिए Apple Pass खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। यह पास खरीदने के बाद सेल का अर्ली ऐक्सेस तो मिलेगा ही, साथ ही स्टॉक खत्म होने का डर नहीं रहेगा और ग्राहक सबसे कम कीमत सिक्योर कर पाएंगे। सेल के पहले और दूसरे दिन यह पास सबसे कम प्राइस की गारंटी देगा और इसकी कीमत iPhone के फाइनल प्राइस में एडजस्ट कर ली जाएगी।
मिनटों में डिलीवर हो रहा है iPhone 15, इस ऐप पर ऑर्डर करते ही आ जाएगा
इसलिए फ्री है Apple Pass स्लॉट बुकिंग
भले ही आपको अभी Apple Pass के लिए 1,999 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन यह रकम डिवाइस खरीदते वक्त फाइनल प्राइस में कम कर दी जाएगी। यानी स्लॉट बुकिंग के लिए प्लेटफॉर्म आपसे अलग से कोई पैसे नहीं लेने वाला। फिलहाल केवल iPhone 14 Plus के लिए स्टॉक बुकिंग का विकल्प दिया गया है लेकिन जल्द ही अन्य मॉडल्स के लिए भी ऐसा ऑप्शन मिल सकता है। जिन ग्राहकों ने तय कर लिया है कि उन्हें किस कलर का, कौन सा वेरियंट सबसे सस्ते में खरीदना है, उनके लिए Lowest Price Lock Pass अच्छा विकल्प है।
