फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सधांसू boAt स्मार्टवॉच केवल ₹999 में खरीदने का मौका, असली कीमत है 5590 रुपये

धांसू boAt स्मार्टवॉच केवल ₹999 में खरीदने का मौका, असली कीमत है 5590 रुपये

बोट की धांसू स्मार्टवॉच boAt Wave Style को ओरिजनल कीमत के मुकाबले सस्ते में खरीदने का मौका ग्राहकों को अमेजन पर मिल रहा है। करीब 5600 रुपये कीमत वाली इस वॉच की कीमत अब 1000 रुपये से कम हो गई है।

धांसू boAt स्मार्टवॉच केवल ₹999 में खरीदने का मौका, असली कीमत है 5590 रुपये
Pranesh Tiwariलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर खास 'डील ऑफ द डे' चलते ग्राहकों को बेहद कम कीमत में ब्रैंडेड स्मार्टवॉच खरीदने का मौका मिल रहा है। वियरेबल ब्रैंड boAt की बड़ी स्क्रीन वाली स्मार्टवॉच ग्राहक ऑफर के चलते 80 पर्सेंट से ज्यादा छूट पर खरीद सकते हैं। यह मौका फिजिकल डायल के साथ आने वाली boAt Wave Style स्मार्टवॉच खरीदने पर मिल रहा है।

boAt Wave Style स्मार्टवॉच में बड़े HD डिस्प्ले के अलावा DIY वॉच फेस स्टूडियो दिया गया है, जिसके साथ यूजर्स अपने हिसाब से वॉट फेस डिजाइन और कस्टमाइज कर सकते हैं। इस वॉच के साथ फिजिकल ऐक्टिविटीज करने वाले यूजर्स को बदले में boAt Coins मिलते हैं, जिन्हें बाद में डिस्काउंट वाउचर्स में बदला जा सकता है। इसके अलावा वॉच 7 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। 

2000 रुपये से कम में Fastrack Smartwatch खरीदने का मौका, असली कीमत 7000 रुपये के करीब

डिस्काउंट पर खरीदें boAt स्मार्टवॉच
भारतीय मार्केट में boAt Wave Style स्मार्टवॉच को 5,590 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अमेजन पर लिमिटेड टाइम डील के चलते इसकी कीमत घटकर 999 रुपये हो गई है। HSBC Cashback Card Credit Card की मदद से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से ऑफर किया जा रहा है। इसे ऐक्टिव ब्लैक, बीज, चेरी ब्लॉसम, डीप ब्लू, डीप पर्पल और ऑलिव ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।

ऐसे हैं boAt Wave Style के फीचर्स
बोट स्मार्टवॉच में 1.69 इंच HD डिस्प्ले मिलता है और चौकोर डायल दिया गया है। यह डिस्प्ले 550nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। boAt Crest ऐप के साथ वर्कआउट के बदले वाउचर्स और कूपन्स यूजर्स को मिलते हैं। दावा है कि इस स्मार्टवॉच से फुल चार्ज होने पर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है। इसमें हार्ट रेट मॉनीटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) सेंसर और फिटनेस टैकर मिलता है। 

Amazon पर सस्ते मिल रहे हैं इयरबड्स और नेकबैंड, इन टॉप मॉडल्स में से चुनें

स्मार्टवॉच में IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग मिलती है और मेसेजेस से लेकर पीडोमीटर और कैलेंडर, अलार्म जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं। इस वॉच में 10 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें यूजर्स को वॉच फेसेज डिजाइन और कस्टमाइज करने का मजेदार विकल्प भी मिल जाता है। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े