Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़block application notification using these methods

अनचाहे एप के नोटिफिकेशन को फोन पर ऐसे करें ब्लॉक

स्मार्टफोन पर लगातार होने वाली नोटिफकेशन की बारिश कई बार यूजर के सिर का दर्द बन जाती है। फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन काम के नहीं होते, इसलिए यूजर चाहें तो बेवजह के नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं।...

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 5 May 2017 02:42 PM
हमें फॉलो करें

स्मार्टफोन पर लगातार होने वाली नोटिफकेशन की बारिश कई बार यूजर के सिर का दर्द बन जाती है। फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन काम के नहीं होते, इसलिए यूजर चाहें तो बेवजह के नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर यूजर को ‘नोटिफिकेशन’ का विकल्प नजर आएगा।

इस पर क्लिक करते ही फोन में मौजूद सभी एप्लीकेशन के आईकन डिसप्ले पर दिखाई देने लगेंगे। अब मिसाल के तौर पर यदि आप जीमेल के नोटिफिकेशन को मोबाइल पर बंद करना चाहते हैं तो उसके आईकन पर क्लिक करें। फिर सबसे ऊपर नजर आ रहे ‘ब्लॉक ऑल’ के सामने मौजूद बटन को एक्टिव कर दीजिए। ऐसा करने से जीमेल पर आने वाले मैसेज से संबंधित नोटिफिकेशन डिसप्ले पर फ्लैश नहीं होंगे। इस तरह यूजर चाहें तो अपने फोन में मौजूद किसी भी एप्लीकेशन के लिए नोटिफिकेशन को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। 

ऐप पर पढ़ें