फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सAndroid और IPhone यूजर ऐसे बंद करें लोकेशन ट्रैकिंग

Android और IPhone यूजर ऐसे बंद करें लोकेशन ट्रैकिंग

मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) प्रदाता कंपनी अपने उपयोगकर्ता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती हैं। लेकिन तकनीक के इस युग में उपयोगकर्ता की प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। इसके...

Android और IPhone यूजर ऐसे बंद करें लोकेशन ट्रैकिंग
रोहित कुमार ,नई दिल्ली Tue, 23 Apr 2019 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) प्रदाता कंपनी अपने उपयोगकर्ता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती हैं। लेकिन तकनीक के इस युग में उपयोगकर्ता की प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। इसके लिए एंड्रॉयड और आईओएस में लोकेशन ट्रैकिंग बंद करने का खास विकल्प है, जिसे ऑफ किया जा सकता है। इसे बंद करने के बारे में बता रहे हैं रोहित कुमार

एंड्रॉयड 
गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) एंड्रॉयड पर लोकेशन बंद करने के दो विकल्प हैं। पहला ऊपर की तरफ दिए गए ट्रे बार में जाकर जीपीएस ऑफ कर दें। यह बैटरी सेविंग के साथ-साथ एप को    लोकेशन देना बंद कर देता है। अगर उपयोगकर्ता चाहते हैं कि एंड्रॉयड भी लोकेशन ट्रैक न कर सके तो इसके लिए सेटिंग में एक विकल्प है। 

  •    पहले स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं
  •     गूगल विकल्प पर क्लिक करें
  •     गूगल के अंदर ‘गूगल अकाउंट’ पर टच करें
  •     ऊपर की तरफ दिए गए   Data and personalisation का चुनाव करें
  •     स्क्रीन के बीच में  ’location history पर क्लिक कर दें
  •     एक नई स्क्रीन खुलने पर ‘वेब एंड एप एक्टीविटी’ को रोक दें
  •    इसके बाद यह एक बार दोबारा पॉज करने की इजाजत मांगेगा
  •    फोन में खुद कर सकते हैं अपनी प्राइवेसी का रिव्यू 

स्मार्टफोन की सेटिंग्स की मदद से जब गूगल के अंदर ‘गूगल अकाउंट’ पर जाएंगे  तो उसमें ‘रिव्यू योर प्राइवेसी सेटिंग्स’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद ‘गेट स्टार्ट’ पर क्लिक कर दें। इसके बाद उपयोगकर्ता खुद देख सकते हैं  कि एंड्रॉयड कौन-कौन सी जानकारी स्टोर कर रहा है। 

Iphone
एप्पल के आईओएस को सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक मजबूत ऑपरेटिंग सिस्टम माना जाता है लेकिन यूजर चाहे तो एप्पल को भी अपनी लोकेशन ट्रैक करने से रोक सकता है। 

  •     पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं
  •     इसके बाद प्राइवेसी का चुनाव करें
  •     ऐसा करने के बाद लोकेशन सर्विसेस का चुनाव करें
  •     लोकेशन हिस्ट्री को ऑफ कर दें
  •     एप की सूची दिख जाएगी, जो लोकेशन ट्रैक करते हैं  
  •     उन एप के लिए लोकेशन ऑफ कर दें जिनके लिए वह गैर जरूरी है  
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें