अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और बाजार में मौजूदा विकल्प को लेकर संतुष्ट नहीं हैं तो कुछ दिनों का इंतजार कीजिये दल्द ही भारतीय बाजार में कई शानदार बजट फोन दस्तक देने जा रहे हैं। यह फोन डिजाइन से लेकर फीचर तक में हिट होंगे। ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं रोहित कुमार।
नोकिया 2.4
संभावित कीमतः 10,500 रुपये
भारत में स्मार्टफोन आने से पहले नोकिया की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं थी और अब एचएमडी ग्लोबल कंपनी दोबारा उसी लोकप्रियता को हासिल करने में लगी है। कंपनी जल्द ही भारत में नोकिया 2.4 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। कंपनी इस फोन को सितंबर में अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था। इसमें रैम के दो विकल्प और तीन रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया था। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि भारत में लॉन्च होने वाले फोन में ये सभी स्पेसिफिकेशन होंगे या उनमें कुछ बदलाव किया जाएगा। इसमें 6.5-इंच एचडी+ डिस्प्ले है।