Hindi NewsGadgets Newsbest tripple rear camera phone under 20000

Best Smartphone : 20,000 रुपये में पाएं तीन रियर कैमरे वाले

स्मार्टफोन आने के बाद हर कोई फोटोग्राफर बन फोटो खींच सकता है और अपनी उस पर वाहवाही लूट सकता है। फोटो क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कंपनियां भी लगातार नई-नई तकनीक इजाद कर रही हैं, जिसमें से एक ज्यादा...

Best Smartphone : 20,000 रुपये में पाएं तीन रियर कैमरे वाले
रोहित कुमार नई दिल्ली Thu, 30 May 2019 01:14 PM
हमें फॉलो करें

स्मार्टफोन आने के बाद हर कोई फोटोग्राफर बन फोटो खींच सकता है और अपनी उस पर वाहवाही लूट सकता है। फोटो क्वालिटी को बेहतर करने के लिए कंपनियां भी लगातार नई-नई तकनीक इजाद कर रही हैं, जिसमें से एक ज्यादा कैमरे शामिल करना है। अगर आप भी ज्यादा कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही शानदार बजट फोन के बारे में, जिनके बैक पैनल पर तीन कैमरा सेटअप हैं और उनकी कीमत 20,000 रुपये से कम है।  

सैमसंग गैलेक्सी ए50
कीमत: 18,490
सैमसंग गैलेक्सी मिड रेंज में एक अच्छा विकल्प है। इसका डिस्प्ले, डिजाइन, फीचर और परफोर्मेंस सभी बेहतर है। इस कीमत में आने वाले अन्य फोन की तुलना में गैलेक्सी ए50 की डिस्प्ले क्वालिटी शानदार है। इसमें 6.4 इंच की एचडी प्लस सुपर अमोलेड स्क्रीन है और ऊपर की तरफ एक छोटा सा ड्रॉप नॉच है। इसके बैक पैनल पर तीन कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमे एक 25 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

डिस्प्ले: 6.4 इंच फुल एचडी प्लस सुपर 
एमोलेड 
रेजोल्यूशन: 2340 x 1080 पिक्सल 
रैम: 4जीबी 
प्रोसेसर: 2.29 गीगाहर्टज एक्सीनोस 9610 ऑक्टाकोर इंटरनल मेमोरी: 64 जीबी
बैटरी: 4000 एमएएच 
ओएस: एंड्रॉयड 9.0 पाई
सेल्फी कैमरा: 25 मेगापिक्सल 
बैक कैमरा: 25 + 5 + 8 मेगापिक्सल 


हुवावे पी30 लाइट 
कीमत: 19,990 रुपये 
हुवावे पी30 लाइट दरअसल, एक बड़े वर्जन हुवावे पी30 प्रो का लाइट वर्जन है। इसका कर्व्ड डिजाइन बहुत आकर्षक है और यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन का अहसास देता है। इसमें हुवावे पी30 प्रो के समान Leica के लेंस नहीं दिए हैं लेकिन इसका मुख्य कैमरा 24 मेगापिक्सल है। साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आकर्षण का दूसरा केंद्र है। 


डिस्प्ले: 6.15 इंच फुल एचडी प्लस 
रैम: 4जीबी
प्रोसेसर: किरीन 710 
इंटरनल मेमोरी: 128 जीबी 
बैटरी: 3,340 एमएएच 
ओएस: एंड्रॉयड पाई आधारित ईएमयूआई 9
सेल्फी कैमरा: 32 मेगापिक्सल 
बैक कैमरा: 24 + 8 + 2 मेगापिक्सल 

वीवो वाई 17
कीमत: 17,990 रुपये 
इस फोन का खास फीचर इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फीचर है, जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो पीडीएएफ ( प्रोबाब्लिस्टिक डाटा एसोसिएशन फिल्टर) के साथ आता है। साथ ही इसमें एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है और तीसरा डेप्थ सेंसर है जो 2 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एआई ब्यूटिफिकेशन के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 


डिस्प्ले: 6.32 इंच एचडी+
रेजोल्यूशन: 720×1544
रैम: 4जीबी 
प्रोसेसर: मीडियाटेक हीलियो पी35 
इंटरनल मेमोरी: 128 जीबी 
बैटरी: 5000 एमएएच 
ओएस: एंड्रॉयड पाई पर आधारित फनटच ओएस 9
सेल्फी कैमरा: 20 मेगापिक्सल 
बैक कैमरा: 13+8+2 मेगापिक्सल 

इनफिनिक्स एस4 
कीमत: 8999 रुपये 
अगर आप 10,000 रुपये से कम कीमत में तीन रियर कैमरे वाले फोन देख रहे हैं तो इनफिनिक्स एस4 आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इनफिनिक्स एस4 को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

डिस्प्ले: 6.21 इंच एचडी प्लस 
रैम: 3 जीबी 
प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलियो पी22 
इंटरनल मेमोरी: 32 जीबी 
बैटरी: 4000 एमएएच 
ओएस: एंड्रॉयड 9पाई आधारिरत एक्सओएस चीतहा
सेल्फी कैमरा: 32 गेगापिक्सल 
बैक कैमरा:  13+8+2 मेगापिक्सल 


क्या है ज्यादा कैमरों का फायदा 

सिंगल कैमरा 
वर्ष 2015 से पहले की बात करें तो अधिकतर फोन में सिंगल कैमरा ही देखने को मिलता था, जिसमें ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल देने की कोशिश होती थी, ताकि यूजर को एक अच्छी फोटो प्राप्त हो सके। दरअसल, कैमरा तस्वीर का निर्माण छोटे-छोटे डॉट के आधर पर करता है, जिन्हें पिक्सल कहते हैं। पिक्चर के निर्माण में जब इनकी संख्या लाखों में होती है तो उसे मेगापिक्सल कहते हैं। एक कैमरा पिक्चर निर्माण में जितना ज्यादा पिक्सल का उपयोग करेगा, उसे उतना बेहतर कहा जाएगा। इसे प्रति इंच डॉट के हिसाब से मापा जाता है। लेकिन, फोन से ली गई फोटो में अभी भी उस क्वालिटी की कमी खल रही है जो यूजर को डीएसएलआर से मिलती है। 

डुअल कैमरा
डुअल कैमरा सेटअप में दो लेंस नजर आएंगे, जिन्हें एक साथ दाएं-बाएं या ऊपर-नीचे लगाया गया होता है। इनमें से एक प्राइमरी लेंस होता है, जो मुख्य काम करता है। दूसरा सेकेंडरी लेंस एडिशनल लाइट, डेप्थ ऑफ फील्ड और बैकग्राउंड ब्लर जैसे इफेक्ट्स कैप्चर करता है। डुअल कैमरा स्मार्टफोन सबसे पहले साल 2011 में देखने को मिला था, जिसका नाम HTC Evo 3D था। यह 3डी पिक्चर लेने के लिए बनाया गया था। साल 2014 में HTC One M8 में डुअल कैमरा सेटअप लगा हुआ था। यह काफी शानदार डेप्थ ऑफ फील्ड इफेक्ट कैप्चर करता था। लेकिन यह भी एक सीमित क्षेत्रफल को ही कवर करता है। 

ट्रिपल कैमरा  
डुअल कैमरे से एडिशनल लाइट, डेप्थ ऑफ फील्ड और बैकग्राउंड ब्लर जैसे इफेक्ट्स कैप्चर कर सकते हैं लेकिन उनका व्यू एंगल कम होता है। आमतौर पर डुअल रियर कैमरा सेटअप वाले फोन का व्यू एंगल 78 डिग्री होता है, लेकिन  ट्रिपल रियर सेंसर वाले फोन का व्यू एंगल 120 डिग्री तक हो सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि इसमें फोटो में मौजूद सभी वस्तुओं का रंग एकदम साफ और डार्क दिखाई देता है। तीन कैमरे वाले फोन से फोटो लेने के बाद यूजर को शिकायत नहीं रहेगी कि इसमें कुछ रंग फीके पड़ गए हैं।  


 

ऐप पर पढ़ें