इस दिवाली जगमगाएगा आपका घर, ये बेस्ट क्वॉलिटी स्ट्रिंग लाइट्स खरीद सकते हैं आप
दिवाली का त्योहार आ गया है और डेकोरेटिव लाइट्स के लिए आपकी शॉपिंग शुरू हो गई होगी। टेक कंपनी Havells की ओर से स्ट्रिंग लाइट्स की नई रेंज पेश की गई है, जिसमें से बेस्ट का चुनाव किया जा सकता है।
रोशनी का त्योहार आ गया है और हमें उम्मीद है कि आपने घर की सजावट भी शुरू कर दी होगी। अगर एक बार फिर आप डेकोरेटिव लाइट्स को लेकर सिर खपा रहे हैं और सही लाइट का चुनाव नहीं कर पा रहे तो हम आपका काम आसान बना रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड हैवेल्स की ओर से खूबसूरत स्ट्रिंग लाइट्स की बड़ी रेंज ऑफर की जा रही है। स्ट्रिंग लाइट्स कभी आउट-ऑफ-फैशन नहीं होतीं और इनसे ज्यादा एरिया आसानी से कवर किया जा सकता है।
Dian String
बालकनी से लेकर रूफटॉप तक और दिवाली से लेकर पार्टी वाइब तक ये लाइट्स बिल्कुल असली दीपक जैसा महसूस करवाती हैं। वार्म कलर वाली ये लाइट्स 10 मीटर से 100 मीटर तक की लंबाई में खरीदी जा सकती हैं और Havells ने इसकी कीमत 3,700 रुपये रखी है।
Bliss String
अगर आपको इनडोर लाइटिंग के लिए अच्छे विकल्प की तलाश है तो ये लाइट्स आपको पसंद आएंगी। आसान प्लग-एंड-प्ले फंक्शनैलिटी के अलावा इसमें रिप्लेस किए जा सकने वाले बल्ब मिलते हैं और इसकी लंबाई 3 से 10 मीटर की मिल जाती है। इन लाइट्स की कीमत 4000 रुपये है।
Joy String
मल्टी-कलर लाइट्स पसंद हैं तो इस विकल्प के लिए जाना चाहिए। इन लाइट्स को इनडोर और आउटडोर डेकोरेशंस के लिए डिजाइन किया गया है और इन लाइट्स को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। 5000 रुपये कीमत वाली इन लाइट्स में मॉड्यूलर डिजाइन मिलता है।
Delight String
रिमोट कंट्रोल विकल्प देने वाली इन लाइट्स की खास बात यह है कि ये सोलर पावर्ड हैं। इन लाइट्स में आसान इंस्टॉलेशन के अलावा USB चार्जिंग का विकल्प भी मिल जाता है। एनर्जी एफिशिएंट और इको-फ्रेंडली लाइट्स की कीमत Havells ने 5,700 रुपये रखी है।
Wish String
बोल्ड और वार्म फील देने वालीं इन लाइट्स में गोल बल्ब मिलते हैं। ये लाइट्स 20 मीटर तक की लंबाई ऑफर करती हैं और मजबूत होने के साथ-साथ वेदर-प्रूफ भी हैं। इनकी कीमत 6,200 रुपये है और यूजर्स चाहें तो अलग से रिमोट और एडॉप्टर खरीद सकते हैं।
Vibrant String
डायनमिक मल्टीकलर्ड फ्रॉस्ट इफेक्ट के साथ आने वाली इन लाइट्स में ब्राइटनेस, स्पीड और टाइमर को इनके साथ मिलने वाले रिमोट के जरिए बदला और कंट्रोल किया जा सकता है। ये प्रीमियम क्वॉलिटी लाइट्स 20 मीटर तक लंबाई के साथ आती हैं और इनकी कीमत 7,500 रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।