₹1000 से कम में धांसू मेटल Smartwatch, मिल रहा है 70 पर्सेंट डिस्काउंट, 12 दिनों तक चलती है बैटरी
स्मार्टवॉच खरीदने के लिए हजारों खर्च नहीं करना चाहते तो अमेजन पर मिल रही 'डील ऑफ द डे' का फायदा उठा सकते हैं। बंपर डिस्काउंट के साथ PTron Force X10e Smartwatch को केवल 999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

धांसू स्मार्टवॉच खरीदने के लिए आपको हजारों खर्च करने की जरूरत नहीं है और आप 1000 रुपये से भी कम खर्च करते हुए नए वियरेबल ट्रेंड का हिस्सा बन सकते हैं। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 'डील ऑफ द डे' के तहत PTron Force X10e Smartwatch को 70 पर्सेंट से ज्यादा की छूट पर खरीदा जा सकता है। बंपर डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत केवल 999 रुपये रह गई है।
कीमत में कम होने के बावजूद PTron की स्मार्टवॉच में ढेरों प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं और यह IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है। स्मार्टवॉट में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और 300 से ज्यादा कस्टम वॉच फेसेज के साथ इसका लुक बदला जा सकता है। डेडिकिटेड ऐप के साथ इसकी मदद से ढेरों हेल्थ मीट्रिक्स भी मॉनीटर किए जा सकते हैं और इससे 12 दिनों तक की दमदार बैटरी लाइफ मिल सकती है।
2500 रुपये से कम में स्मार्टवॉच लाई देसी कंपनी, AMOLED डिस्प्ले और कमाल फीचर्स
इतना है स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस
PTron Force X10e Smartwatch का भारतीय मार्केट में ओरिजनल प्राइस 3,499 रुपये रखा गया है। अमेजन 'डील ऑफ द डे' में इस वॉच पर 71 पर्सेंट डिस्काउंट दिया गया है, जिसके चलते इसे केवल 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 100 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।
ऐसे हैं PTron Smartwatch के फीचर्स
स्मार्टवॉच में 1.7 इंच के कलर डिस्प्ले के अलावा रियल-टाइम हार्टरेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2) मॉनीटरिंग, स्लीप मॉनीटरिंग, मेडिटेटिव ब्रीदिंग, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस ट्रैकिंग, हाइड्रेट अलर्ट, स्टेप्स एंड कैलोरीज काउंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 300 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड कस्टम वॉच फेसेज मिल जाते हैं और सिंगल चार्ज पर वॉच 10 से 12 दिन तक चल सकती है और इससे 20 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है।
2000 रुपये से कम में स्मार्टवॉच चाहिए? इन टॉप मॉडल्स की लिस्ट जरूर देखें
मेटल बॉडी वाली इस स्मार्टवॉच में IP68 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस के अलावा सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है, जिसे बदला जा सकता है। स्मार्ट नोटिफिकेशंस के अलावा म्यूजिक और कैमरा भी वॉच से कंट्रोल किया जा सकता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाली यह स्मार्टवॉच अपने यूजर्स को 'Da Fit' ऐप के साथ अतिरिक्त फीचर्स देती है और फोन से इसे कनेक्ट करना भी बेहद आसान है। वॉच 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग का विकल्प दिया गया है।